August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सरखेत मे वेस्ट वारियर्स का सराहनीय कार्य, कूडा उठान के साथ बांटा सूखा राशन

प्राकृतिक आपदा के जख्मो का भरना मुमकिन ही नही ना मुमकिन होता है लेकिन आपदा के जख्मो पर मरहम लगाने का प्रयास सभी को करना चाहिए ताकि आपदा मे बेघर हुए और अपनो को खो चुके लोग अपने गम को भूलने का प्रयास करने के लिए हौशला बना ले इसी कढी मे वेस्ट वारियर्स संस्था ने सुंदर प्रयास कि जिसमे संस्था के कार्यकर्ताओ ने आज

 

ग्राम पंचायत सरखेत,मालदेवता जहां वेस्ट वॉरियर्स संस्था द्वारा कचरा प्रबंधन पर कार्य किया जा रहा है पर शनिवार को आई आपदा के चलते प्रभावित परिवारों को सुखा राशन किट वितरित की गई, शनिवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से एवं नदी में आए सैलाब के चलते लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है . वेस्ट वॉरियर्स संस्था लगातार ग्राम प्रधान , जिला प्रशासन वा अन्य लोगों के संपर्क से उन पीड़ित परिवारों तक पहुंच कर उनको पूरा सहयोग प्रदान कर रही है. संस्था द्वारा कैंप जहा जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई निवास का प्रबंध किया गया है पर 16 परिवारों को सूखा राशन किट व सरखेत में 16 परिवारों को सुखा राशन किट मुहैया कराई गई है. यहां सब कार्य एल आई सी एच एफ एल के मध्यम से संस्था द्वारा कराई जा रही है .राशन किट में आटा, चावल, चीनी ,नमक ,तीन प्रकार की दालें, मसाले ,साबुन, सरसों का तेल आदि सम्मिलित है साथ ही सरखेत में जो भी कचरा रास्ते में फैला हुआ है उसकी सफाई व्यवस्था भी की गई और लोगों को यह भी बताया गया जो भी प्लास्टिक पैकेजिंग राशन हेतु या अन्य कोई भी राहत सामग्री प्रयोग में लाई जा रही है के इस्तेमाल ना होने की दशा में संस्था को पुनः रिसाइकल हेतु वापस कर गांव को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करे. इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री वीर सिंह चौहान , संस्था से श्री नवीन कुमार सडाना, असलम खान, आकाश मलिक व मीनाक्षी जी आदि मौजूद रहे.

You may have missed

Share