देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलो के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से 2400 नशीले कैप्सूल बरामद किये है आरोपी नशीले कैप्सूलों को शिक्षण संस्थान में अध्यनरत छात्रो, नशे के आदि व्यक्तियों को बेचने की फिराक में थाप्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने- अपने क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में क्लेमेंटटाउन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान दिनांक- 25/08/2025 को 01 नशा तस्कर को कुल 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना क्लेमेंट टाउन पर मु0अ0सं0- 66/2025, धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पूछताछ का विवरण:-*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त नशीले कैप्सूलों को वह सहारनपुर से फिरोज नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाया था, जिसे वह शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों तथा नशे के आदि व्यक्तियों को बेचने की फिराक में था।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
आशीष कुमार पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम शेरपुर, थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर, उ०प्र०, हाल सी- 24 टर्नर रोड, थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
*बरामदगी:-*
1- 2400 प्रतिबंधित कैप्सूल Spas med Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules
2- वाहन संख्या- UK 07 FY 8490 स्कूटी
*पुलिस टीम-*
1- उ०नि० मोहन सिंह, थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन
2- उ०नि० अमित कुमार, चौकी प्रभारी आशा रोडी,
3- कां० राजीव कुमार
4- का० कैलाश
5- हे०कां० गौरव चौधरी ANTF
6- कां० प्रदीप कुमार ANTF
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त