July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी पुलिस के मिशन लगाम के अंतर्गत चंबा पुलिस ने 3 वाहनो का मोटर अधिनियम में किया चालान,3 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत की कार्यवाही।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल* के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के पर्यवेक्षण में थाना चंबा पुलिस द्वारा *मिशन लगाम* के अंतर्गत दो वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन के *शीशे में काली फिल्म लगाकर* चलाना एवं एक वाहन चालक द्वारा अपने वाहन में अवैध रूप से हुटर का प्रयोग करना जिस पर उपरोक्त तीनों वाहनों का मोटर अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

,➡️ साथ ही 03 व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर *शराब का सेवन* करने पर उपरोक्त 03 व्यक्तियों के खिलाफ़ मिशन लगाम के अंतर्गत पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया।

 

You may have missed

Share