July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी मे रहेगा चक्का-जाम,निजी ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार 29 नवंबर को जिले में चक्का-जाम करने और विधानसभा कूच का किया एलान।

केंद्र सरकार की अधिसूचना के विरुद्ध देहरादून में खोले गए आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का विरोध कर रहे निजी ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार 29 नवंबर को जिले में चक्का-जाम करने और विधानसभा कूच का एलान किया है।

ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि लखनऊ की कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों ने फिटनेस स्टेशन बनाया है और वाहनों को वहां ले जाने का दबाव बनाया जा रहा है। मसूरी में भी चक्‍का जाम का समर्थन करने की अपील की गई है। केंद्र सरकार की अधिसूचना के विरुद्ध देहरादून में खोले गए आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का विरोध कर रहे निजी ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार 29 नवंबर को जिले में चक्का-जाम करने और विधानसभा कूच का एलान किया है।डोईवाला के लालतप्पड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहनों की फिटनेस के लिए पीपीपी मोड पर बनाए गए आटोमेटेड फिटनेस स्टेशन का उद्घाटन किया था। इस स्टेशन के बनने के बाद आरटीओ कार्यालय में हो रहा फिटनेस कार्य रोक दिया गया। ट्रांसपोर्टर शुरुआत से इसका विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि डोईवाला तक जाने में डीजल खर्च अधिक हो रहा और प्रत्येक वाहन पर पांच से छह हजार रुपये अतिरिक्त लग रहे। इसके विरोध में ट्रांसपोर्टरों ने एक रोज पहले शुक्रवार को परिवहन मुख्यालय का घेराव कर परिवहन आयुक्त से मुलाकात भी की थी, लेकिन आयुक्त ने निर्णय रोकने से इन्कार कर दिया। शनिवार को देहरादून सिटी बस सेवा महासंघ के कार्यालय में जिले के ट्रांसपोर्टरों ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। सिटी बस महासंघ के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि परिवहन अधिकारी केंद्र सरकार के दिए आदेशों का भी पालन नहीं कर

You may have missed

Share