
आज की सुबह तड़के*, वन विभाग की *रिजर्व फॉरेस्ट भूमि* पर चिन्हित अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नैनीताल पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सख्त कार्रवाई की।
✔️ सभी अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार नोटिस दिया गया था।
✔️ सुबह तड़के भारी पुलिस बल, प्रशासनिक टीम और JCB मशीनों के साथ मौके पर पहुँचकर *अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।*
✔️ पुलिस नेतृत्व में मशीनों ने लगातार कार्य करते हुए पूरे क्षेत्र को *अतिक्रमण मुक्त* किया।
*क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती*
किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुछड़ी क्षेत्र में अभी भी पुलिस बल तैनात है।
*सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर*—
⚠️ किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट
⚠️ सरकारी कार्यवाही पर अनर्गल टिप्पणी
⚠️ या मौके पर विरोध/धरने की कोशिश करने वालों पर *कठोर कार्यवाही* की चेतावनी।
*सरकार की प्रतिबद्धता*
*उत्तराखंड सरकार सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।*
डेमोग्राफी चेंज पर प्रभावी और निर्णायक कार्यवाही जारी रहेगी।
*SSP मंजुनाथ टीसी —एक्शन के मोड में*
पूरे अभियान की मॉनिटरिंग SSP नैनीताल *डॉ. मंजुनाथ टीसी* द्वारा की गई।
उनका स्पष्ट संदेश:
*“सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी।”*

More Stories
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना
सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सवाड़ (चमोली) में मुख्यमंत्री धामी की महत्वपूर्ण घोषणाएँ, ग्वालदम-देवाल-वाण मोटर मार्ग बीआरओ को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, एसएसपी दून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजनों से मुलाकात कर ली गई उनकी कुशल क्षेम