January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर की बुढाना पुलिस के हाथ लगी बडी सफलता,135 अवैध शराब की बोतलो के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से लाई गई थी शराब की बोतले।

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया है कि लोकसभा चुनाव -2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब की तस्करी, बिक्री/निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.04.2024 को दौराने चैकिंग 01 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्त को उमरपुर चौकी से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पंजाब राज्य से लायी जा रही करीब 70 हजार रूपये कीमत की 135 बोतल अवैध शराब अंग्रेजी मार्का व घटना में प्रयुक्त 01 मैक्स पिक-अप गाडी को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 12.04.2024 को मुखबिर खास से थाना बुढाना पुलिस को अवैध शराब तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना बुढाना पुलिस द्वारा इस सूचना पर सघन चैकिंग अभियान चलाया तथा दौराने चैकिंग चौकी उमरपुर के सामनें से 01 अभियुक्त को अबैध शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त मैक्स पिक-अप बरामद किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* राहुल पुत्र नरेश उर्फ रमेश निवासी ग्राम सूरजपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा।

*पूछताछ का विवरण-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त राहुल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शराब की मांग बढ़ जाती है जिसके लिए मै चण्डीगढ पंजाब से कम दामों पर शराब खरीदकर यहां मुजफ्फरनगर में अच्छे दामो पर बेचकर लाभ अर्जित करता हूं। आज मै शराब बेचने के लिए जा रहा था कि आपने पकड लिया।

*बरामदगी का विवरण-*
✅ 135 बोतल अंग्रेजी शराब मार्का फोर सैल इन चण्डीगढ।
✅ शराब परिवहन में प्रयोग 01 गाडी मैक्स पिकअप नं0 यूपी 23 एटी 5702।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 संदीप चौधरी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 संदीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 285 मोहित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 408 अंकित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1034 तेजेन्द्र धामा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

You may have missed

Share