
इसे विधि का विधान कहे या कुछ और कि कल्याण पुर निवासी सुंदर ने बडी मेहनत कर के पैसे जोडे और बाईक खरीद कर घर लाया बाईक के घर आते ही सबसे पहले बाईक की पूजा अर्चना कर पडोसीयो को मिठाई भी बाटी बच्चो ने पापा के साथ बाईक पर बैठ कर गांव का एक चक्कर भी लगाया उसके बाद नई नवेली बाईक पर लगी धूल को साफ कपडे से नई साफ कर के आंगन मे खडा कर खाना खा कर सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक बाईक आखो से औझल हो गई सुंदर सहित घर के सभी लोगो को मानो सांप संघ गया जहा पर बाईक खडी की थी वहा पर बाईक नही केवल बाईक के पहियो के निशान थे घर के कीसी भी आदमी को अपनी आखो पर यकीन ही नही हुआ की जिस बाईक की मिठाई का स्वाद उनके मुह मे अभी तक मिठास घोल रहा है कीसी ने उस बाईक को चुरा कर उनके मुह मे नीम जैसी कड़वाहट घोल दी आनन फानन मे सुदर ने हरबटपुर पुलिस चौकी को सूचिय किया जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के नेतृत्व मे अलग अलग टीमें बनाते हुए पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए महज चंद घंटों में बाइक को बरामद कर लिया और चोर को हिरासत पुलिस लेकर आज माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत कर जेल भेज दिया पकडा गया युवक सुंदर के गाव का ही रहने वाला अनिल निकला बाइक मिलने के बाद बाईक मालिक ने चौकी प्रभारी हर्बटपुर वैभव गुप्ता की तारीफ़ो के पुल बांध दिये

More Stories
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया
सरेराह युवती का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार