इसे विधि का विधान कहे या कुछ और कि कल्याण पुर निवासी सुंदर ने बडी मेहनत कर के पैसे जोडे और बाईक खरीद कर घर लाया बाईक के घर आते ही सबसे पहले बाईक की पूजा अर्चना कर पडोसीयो को मिठाई भी बाटी बच्चो ने पापा के साथ बाईक पर बैठ कर गांव का एक चक्कर भी लगाया उसके बाद नई नवेली बाईक पर लगी धूल को साफ कपडे से नई साफ कर के आंगन मे खडा कर खाना खा कर सोने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक बाईक आखो से औझल हो गई सुंदर सहित घर के सभी लोगो को मानो सांप संघ गया जहा पर बाईक खडी की थी वहा पर बाईक नही केवल बाईक के पहियो के निशान थे घर के कीसी भी आदमी को अपनी आखो पर यकीन ही नही हुआ की जिस बाईक की मिठाई का स्वाद उनके मुह मे अभी तक मिठास घोल रहा है कीसी ने उस बाईक को चुरा कर उनके मुह मे नीम जैसी कड़वाहट घोल दी आनन फानन मे सुदर ने हरबटपुर पुलिस चौकी को सूचिय किया जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी हरबर्टपुर के नेतृत्व मे अलग अलग टीमें बनाते हुए पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए महज चंद घंटों में बाइक को बरामद कर लिया और चोर को हिरासत पुलिस लेकर आज माननीय न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत कर जेल भेज दिया पकडा गया युवक सुंदर के गाव का ही रहने वाला अनिल निकला बाइक मिलने के बाद बाईक मालिक ने चौकी प्रभारी हर्बटपुर वैभव गुप्ता की तारीफ़ो के पुल बांध दिये
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !