मोहित अरोरा (राष्ट्रीय दिया समाचार) रूद्रपुर
*स्मैक की तस्करी करने वाला मुस्ताक अली 537 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार ।*
*55 लाख रुपए से अधिक है अंतराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत ।*
*उधम सिंह नगर पुलिस एवं ANTF (STF) कुमाउं यूनिट की संयुक्त कार्यवाही में अब तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी ।*
*पुलिस टीम के लिए एसएसपी ने की 2500 रूपए के ईनाम की घोषणा।*
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदो को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अंतर्गत नशे के अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध आपरेशन प्रहार के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । उक्त के अनुपालन में प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा एवं थानाध्यक्ष पुलभट्टा की टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधमसिंहनगर के पर्यवेक्षण में STF प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक सुमित पाण्डेय एवं ANTF कुमाउं यूनिट के प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक स्मैक तस्कर को बहेडी बार्डर नदेली रोड चौकी बरा क्षेत्र में दिनांक 10-08-2023 की देर रात्रि में अभियुक्त मुस्ताक अली पुत्र मिट्टू अली निवासी मनिहारगोठ थाना टनकरपुर जिला चंपावत हाल निवासी रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 537 ग्राम स्मैक बरामद हुई ।
पूछताछ में पकडे गए अभियुक्त मुस्ताक अली ने अपने साथी अकबर अंसारी निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली से उक्त स्मैक 1200 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से खरीद कर लाकर पहाडी क्षेत्र के जनपदो चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ आदि स्थानो पर 3-4 हजार रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचने की बात बताई और यह भी बताया कि उसका एक पार्टनर साबिर लालपुर किच्छा में रहता है जो वहाँ से रुद्रपुर, हल्द्वानी आदि स्थानो पर स्मैक की सप्लाई करता है। अभियुक्त मुस्ताक अली एवं अकबर अंसारी के विरुद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR नं0 166/ 23 धारा 8/21/29 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया हैं । *उत्तराखंड राज्य में स्मैक बरामदगी के यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
मुस्ताक अली पुत्र मिडू अली निवासी मनिहारगोठ थाना टनकरपुर जिला चंपावत हाल निवासी रजागंज थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उ0प्र0 उम्र 48 वर्ष
*बरामदगी:-*
537 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 54 लाख रुपये , 01 अदद मोबाईल फोन रियलमी कंपनी, एवं 560/- रू0 नगद
More Stories
एसपी ऋषिकेश जया बलूनी ने सेवानिवृत होने बाले पुलिस कर्मियों को शाल ओढ़ा कर दी विदाई, सेवानिर्वत होने वाले पुलिस कर्मियों को सुखद और मंगलमय जीवन की करी कामना, भविष्य में भी उनकी हर सम्भव सहायता के लिए साथ खड़े रहने का दिया आश्वासन!
मुज़फ्फरनगर की पुरकाज़ी पुलिस ने अवैध नशे पर किया प्रहार,बड़ी मात्रा में अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,चरस बेच कर कमाए 77 हज़ार रुपयों सहित एक बाइक को भी किया बरामद !
देहरादून में बैट्री और इन्वर्टर डिस्ट्रीब्यूटर मीट का हुआ आयोजन, संघठन को मजबूत बनाने की दिशा में लिए कई निर्णय !