*SSP श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का नशा तस्करों पर चला चाबुक।*
*रू0 1,00,000/- कीमत की 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार*।
*मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड* बनाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे* के निर्देशन में जनपद में *नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश* लगाने व अवैध मादक पदार्थो की *बिक्री एवं तस्करी करने वालों पर सतर्क दृष्टि* रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री प्रेमलाल टम्टा क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण, श्री वीरेन्द्र रमोला थानाध्यक्ष पैठाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 16.01.2023 को *अभियुक्त मगन सिंह (उम्र-22 वर्ष) पुत्र उत्तम सिंह,* निवासी ग्राम- त्रिपालीसैण, थाना पैठाणी जनपद पौड़ी गढ़वाल को *माजरा महादेव के पास से लगभग 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (Soulmate black special Whisky) के साथ गिरफ्तार* किया गया। बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग ₹1,00,000/- है। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना पैठाणी पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपीलः-*
यदि *किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त* होती है कि कोई व्यक्ति *नशे के कार्यों में संलिप्त रहता* है या कोई किसी *सार्वजनिक स्थानों पर नशा* कर रहा है तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें *सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा* जायेगा।
*पुलिस टीमः-*
1- थानाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चन्द्र रमोला
2- मुख्य आरक्षी हरीश जमलोकी
3- आरक्षी कमल सिंह
More Stories
शाबाश,, हरिद्वार पुलिस की तत्परता और सूझ बुझ से बची नौजवान की जान,पारिवारिक कारणों से मौत के फंदे से झूलने की कर रहा था तैयारी, श्यामपुर पुलिस ने समय से पहुंच सही सलामत उतारा फांसी के फंदे से !
हरिद्वार की गंगनहर पुलिस ने गौ हत्या के आरोप में दो महिलाओ सहित एक पुरुष को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्ज़े से करीब एक कुंतल गौ मांस किया बरामद,एसएसपी हरिद्वार ने फिर दोहराया गौ तस्करी और गोकशी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी !
हर शाखा में 5,000 नए खाते, 30 करोड़ डिपॉजिट अनिवार्य, 1 अक्टूबर से ऑनलाइन सदस्यता अभियान”- डॉ. धन सिंह रावत