August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुज़फ्फरनगर की भोपा पुलिस ने दुराचारी हसन अली को किया गिरफ्तार, मेहंदी लगवाने गई नाबालिक लड़की के साथ कार मे दिया था बलात्कार की घटना को अंजाम !

 

मुज़फ्फरनगर की थाना भोपा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पकडे गये आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अल्टो कार भी बरामद कर ली है प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.07.2025 को थानाक्षेत्र भोपा के रहने वाले वादी द्वारा थाना भोपा पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री मेंहदी लगवाने के लिए घर से कहकर गयी थी परन्तु वापिस नही आयी, तलाश करने पर पता चला कि हसन अली पुत्र शम्सुद्दीन उर्फ शम्भु निवासी ग्राम रहकडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपनी अल्टो गाडी से अपहरण करके ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भोपा पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0स0 250/25 धारा 137(2), 64(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में नाबालिग की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा महज 06 घण्टे के अन्दर नाबालिग लडकी को बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा दिनांक 31.07.2025 को अभियुक्त हसन अली को रहकडा रजवाहा की पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

*1.* हसन अली पुत्र शम्सुद्दीन उर्फ शम्भु निवासी ग्राम रहकडा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

*बरामदगी का विवरण-*

*1.* घटना में प्रयुक्त 01 अल्टो कार UP 15 AD 6626

 

*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*

*1.* मु0अ0स0 250/25 धारा 137(2), 64(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो अधिनियम, थाना भोपा मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* उ0नि0 श्री साजिद खान थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*2.* है0का0 मेहराज अली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*3.* है0का0 रोहताश कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*4.* का0 अलीम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

*5.* का0 प्रवीण कुमार थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।

 

 

You may have missed

Share