राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार )हरिद्वार
आज थाना भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिकरोड़ा के आम के बागों में कुछ लोग मिलकर गोकशी कर रहे हैं।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
मौके से करीब 1000 किलोग्राम गौमांस, गौवंशीय अवशेष, तथा गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। साथ ही दो अभियुक्त अलीम पुत्र सलीम एवं साकिब पुत्र खुर्शीद को मौके से हिरासत में लिया गया। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
इस संबंध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या-146/2025, धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। हिरासत में लिये अभियुक्तों के विरुध्द विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
*नाम पता अभियुक्तगण–*
1. अलीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र – 23 वर्ष
2. साकिब पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र – 25 वर्ष
*बरामदगी–*
1. 1000 किलोग्राम गौमांस
2. गोकशी में प्रयुक्त उपकरण, मय लकड़ी के गुटके
3. एक अदद मोटरसाइकिल (घटनास्थल से बरामद)
*पुलिस टीम–*
1. उप निरीक्षक पुनीत दनोषी
2. अपर उप निरीक्षक प्रदीप चौहान
3. हेड कांस्टेबल सुधीर चौधरी
4. कांस्टेबल देवेंद्र नेगी
5. कांस्टेबल राजेंद्र वर्मा
6. कांस्टेबल सुशील चौहान
7. होमगार्ड हेमंत
8. होमगार्ड उदयपाल
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार