August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

भगवानपुर पुलिस ने नाबालिग लडकी को भगाने के मामले मे किया गिरफ्तार, 16 वर्षीय मासूम को सब्जबाग दिखा कर फंसा लिया था झांसे मे,पुलिस ने लडकी को सकुशल बरामद कर किया परिजनो के हवाले।


हरिद्वार की थाना भगवानपुर ने नाबालिक को भगाने वाले अअभियुक्त को नाबालिक लडकी के अपहरण के मामले मे गिरफ्तार किया है पुलिस ने अपहृता लडकी को सकुशल बरामद कर के परिजनों के सुपुर्द कर दिया प्राप्त जानकारी के आधार पर दिनांक- 04/12/23 को वादी निवासी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04/12/23 को उनकी नाबालिग पुत्री उम्र 16 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गई है उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0-845/23 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर सुराग रसी पता रसी करते हुए लगातार प्रयास करने पर दिनाक 11/2/2024 अपहर्ता को पुलिस टीम द्वारा माहडी चौक भगवानपुर से सकुशल बरामद करते हुए अभि0 सावेज को
गिरफ्तार करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता* –
1-सावेज पुत्र स्व0 इसरार निवासी कमेसपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0

*पुलिस टीम थाना भगवानपुर*–
1-उ0नि0 नवीन कुमार
2-हे0का0 383 निर्मल जोशी
3-म0पीआऱडी 6604 रीना

You may have missed

Share