
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान साफ साफ शब्दो मे आगाह किया था कि मैने उत्तर प्रदेश मे अपराधियो के पेंच टाईट करने शुरू कर दिये है अब ये सब पहाड चढने की कोशिश करेगे और हुआ भी यही पिछले कुछ सालो मे पड़ोसी राज्यो से आकर अपराधी उत्तराखंड मे अपराध कर रहे है या यू कहे कि उत्तराखंड अपराधियो को रास आना शुरू हो गया था वजह रही कि इन लोगो ने पहले पहाड मे आकर फेरी वालो के रूप मे अच्छी तरह से रैकी कर अपने साथियो को ठोस जानकारी देकर अपराधीयो को राज्य मे बुलाकर अपराधो को अंजाम देते रहते है ये हम नही समय समय पर अपराध करने के बाद खुद अपराधीयो ने प्रेस कान्फ्रेंस मे मिडिया के सामने कबूला है भला हो उत्तराखंड पुलिस का जो इस अचानक से आई अपराधिक घटनाओ की बाढ का कारण समय से समंझ गई और बाहरी राज्य से आने वाले सभी किरायेदारो का सत्यापन अभियान चला कर इनके होसलो पर पानी फेरने की पहल कर दी थी जिसके चलते अपराधीयो के हौसले टूटने शुरू होने लगे है इतना ही नही अब उत्तराखंड पुलिस इन अपराधियो पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करके इनके ताबूत मे कीले ठोकने की शुरुआत कर दी है इसी कडी मे ताजा मामला देखने मे आया जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में गिरोह बनाकर अपराध करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही करनी शुरू करते हुए*विगत 45 दिनों में 03 अभियोगों में 09 अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करते हुए जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत *ए.टी.एम. मशीन काटकर चोरी करने की फिराक* में आये अभियुक्त निसार खान व अभियुक्त साद मौहम्मद को कोटद्वार पुलिस द्वारा *दिनांक 22.11.2022 को गिरफ्तार* किया गया था, जिनके कब्जे से एक नाजायाज चाकू लोहा, *एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस* मय चोरी के उपकरण (अक्सीजन सिलेण्डर मय एक LPG सिलेण्डर 5 लीटर, एक पेचकश, एक गैस कटर मय प्लास्टिक पाईप मय एक गैस सिलेण्डर को खोलने व जोड़ने वाली पलासनुमा चाबी) बरामद हुआ था। उक्त गिरोह द्वारा *लगातार चोरी के अपराधों में संलिप्त रहते हुए अवैध धन अर्जित* किया जा रहा था। अभियुक्तों की *आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश* लगाने हेतु * वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुये सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक को *अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित* किया गया। जिसके क्रम में अभियुक्त गणों *गैंग लीडर* निसार खान, *गैंग सदस्य* साद मौहम्मद के *विरुद्ध धारा-2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया। जनपद पुलिस द्वारा गैंग बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों के विरूद्ध जनपद में कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।
*अभियुक्तों का नाम पताः-*
• गैंगलीडर- निसार खान पुत्र सपात खान निवासी गांव गोपुर तहसील व थाना हाथिन जिला पलवल हरियाणा।
• गैंग सदस्य- साद मौहम्मद पुत्र मजर, निवासी रायपुर, तहसील सोहना, थाना ताऊडू, गुडगांव हरियाणा।
*अभियुक्त निसार खान का आपराधिक इतिहास*
• 1- मु0अ0सं0 -295/22 धारा 401 भादवि, थाना कोटद्वार
• 2- मु0अ0सं0 – 296/22 धारा 401 भादवि, थाना कोटद्वार
• मु0अ0सं0 318/2022 धारा 3 (I) गैंगस्टर एक्ट थाना कोटद्वार, पौडी गढवाल
*अभियुक्त साद मौहम्मद का आपराधिक इतिहासः-*
• 1- मु0अ0सं0 -295/22 धारा 401 भादवि, थाना कोटद्वार
• 2- मु0अ0सं0 – 296/22 धारा 401 भादवि, थाना कोटद्वार
• मु0अ0सं0 318/2022 धारा 3 (I) गैंगस्टर एक्ट थाना कोटद्वार, पौडी गढवाल

More Stories
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किश्तवाड़ जिले में आतंकियों से लोहा लेते बागेश्वर निवासी हवलदार गजेंद्र सिंह गढ़िया के शहीद होने पर जताया गहरा दुःख, शोक संवदेना की व्यक्त
कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बढ़ोतरी, कृषि सहायकों के मानदेय 8300 से बढ़ाकर 12391 किया गया