नैनीताल की *एसओजी व मुखानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये , 47 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा जनपद नैनीताल* के निर्देशन, *पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी* के मार्गदर्शन तथा *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में थाना मुखानी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता प्राप्त की गई।
*एसओजी प्रभारी हरपाल सिंह व थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में* पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान
*अभियुक्त मोहम्मद असलम को 47 ग्राम स्मैक के साथ गुसाईपुर तिराहे, पूरनपुर रोड से गिरफ्तार* किया। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
है।
*गिरफ्तारी-*
मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अशरफ निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद थाना सुंगढी जिला पीलीभीत (उ0प्र0), हाल निवासी नूरी मस्जिद के पास
*गिरफ्तारी टीम*
1. उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद
2. कांस्टेबल सुनील आगरी
3. कांस्टेबल संतोष बिष्ट (SOG)
4. कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा (SOG)
5. कांस्टेबल अरुण राठौर (SOG)
More Stories
देहरादून में आयोजित 24वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय /वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में हेड कांस्टेबल रवि राणा एवं महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने जीता सिल्वर मेडल !
उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय नंबर और फर्जी प्रोफाइल से IPO व ट्रेडिंग के नाम पर₹7.39 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले शादाब हुसैन दिल्ली से गिरफ्तार, अनपढ़ ने पढ़े लिखें को लगा दिया करोड़ो रुपयों का चुना !।
तथ्यहीन एवं भ्रामक सर्वे रिपोर्ट का राज्य महिला आयोग के बाद देहरादून पुलिस ने किया खंडन, वास्तविक आँकड़े बताते हैं “देहरादून सुरक्षित शहरों में शामिल”–अजय सिंह एसएसपी