December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ATU ने की होटलो ढाबो और स्पां सैंटरो मे छापेमारी , कई खामीया आई सामने

 

अंकिता भण्डारी की मौत से सरकार और विभागो के आंख नाक और कानो मे जमा मैल एक झटके मे बाहर निकल गया जिसके बाद सभी सोये हुए विभाग कुम्भकर्णी नींद से जाग रहे है इसी कडी मे पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर /पुलिस अधीक्षक नगर /पुलिस अधीक्षक अपराध /पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग unit टीम द्वारा थाना रुद्रपुर व कोतवाली रुद्रपुर टीम के साथ संयुक्त रूप से आज दिनांक 15.10.22 को अनैतिक व्यापार,बाल श्रम, आदि की रोकथाम हेतु कस्बा क्षेत्र थाना रुद्रपुर मे होटल/ ढाबे व स्पा सैंटरो की चेकिंग /छापेमारी की गई चेकिंग के दौरान ट्रैवलर स्पा एंड सैलून रुद्रपुर में अनियमितता पाए जाने पर मौके पर ही पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान होटल संचालकों व मालिकों को अवगत कराया गया, कि होटल में रुकने वाले customer को, होटल में कमरा देने से पहले प्रत्येक कस्टू मर की आई डी का पूर्ण विवरण *रिसेप्शन एंट्री रजिस्टर* में अंकित करें व प्रत्येक कस्टूमर की आईडी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें। होटल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने,होटल में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी का पुलिस सत्यापन कराने संबंधी दिशा निर्देशों दिए गए

You may have missed

Share