आज सुबह थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग में ग्राम सिकरोडा के सुभान उर्फ मोना पुत्र अहसान निवासी ग्राम सिकरोडा भगवानपुर अपने साथियो के साथ दो गौवंशो को गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा के आम के बगीचो मे ले जा रहे है। जिस पर पुलिस टीम व हरिद्वार से आयी गोवंश स्कवाड की टीम द्वारा मौके पर आम के बाग मे दबिश दी तो पुलिस को देखकर सुभान उर्फ मोना अपने तीन अज्ञात साथियो के साथ भाग गये जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम द्वारा दो जीवित गोवंश ( 01 बैल व एक बछडी ) बरामद की गई ।
बरामदगी के आधार पर फरार आरोपियों के विरूद्व थाना हाजा पर पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया बरामदा दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी )के सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 सन्तोष सेमवाल मय टीम
2-उ0नि0 नीरज कुमार मय टीम गोवंश स्कवाड हरिद्वार
More Stories
नगर निकाय चुनाव : इस बार 30 लाख 83 हजार 500 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी का भावपूर्ण स्मरण कर अर्पित की श्रद्धांजलि
हुडदंगियों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ