आज सुबह थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सिकरोडा में आम के बाग में ग्राम सिकरोडा के सुभान उर्फ मोना पुत्र अहसान निवासी ग्राम सिकरोडा भगवानपुर अपने साथियो के साथ दो गौवंशो को गौकशी के लिये ग्राम सिकरोडा के आम के बगीचो मे ले जा रहे है। जिस पर पुलिस टीम व हरिद्वार से आयी गोवंश स्कवाड की टीम द्वारा मौके पर आम के बाग मे दबिश दी तो पुलिस को देखकर सुभान उर्फ मोना अपने तीन अज्ञात साथियो के साथ भाग गये जिनकी तलाश जारी है। पुलिस टीम द्वारा दो जीवित गोवंश ( 01 बैल व एक बछडी ) बरामद की गई ।
बरामदगी के आधार पर फरार आरोपियों के विरूद्व थाना हाजा पर पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत किया गया बरामदा दोनो गौवंशीय पशु को भारतीय ग्राम विकास एंव गौरक्षार्थ न्यास (गौशाला ग्राम झीवरहेडी )के सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीम*-
1-उ0नि0 सन्तोष सेमवाल मय टीम
2-उ0नि0 नीरज कुमार मय टीम गोवंश स्कवाड हरिद्वार
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद