August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दून मेडिकल कालेज के खाते मे जुडी एक और बड़ी उपलब्धि, 71 वर्षीय दुबई के गोल्ड वीजा धारक की आँख का किया सफल आपरेशन,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐवम मंत्री धन सिंह रावत का उत्तराखंड की जनता को विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा का वादा रंग ला रहा है के गोल्डन वीज़ा धारक 71 वर्षीय नरेश तलवार ने अपनी बाएँ आंखों में मोतियाबिन्द की शिकायत होने पर देहरादून में हॉस्पिटल के बारे में पता किया.जिसके पश्चात सोशल मीडिया तथा देहरादून के दोस्तों की सलाह पर डॉ सुशील ओझा ; प्रोफेसर यूनिट हेड से ऑपरेशन कराने के बारे में सलाह मिली. साथ ही यह भी पता चला की नेत्र रोग विभाग आधुनिक उपकरणों से मौजूद है. मात्र 2.2mm इंसिशन से ऑपरेशन बिना इंजेक्शन के ड्रॉप से ही सुन्न करके किए जाते है.जिसके बाद नरेश तलवर ने दून चिकित्सालय में डॉक्टर सुशील ओझा को दिखाया.जरूरी जांचों के बाद डॉक्टर ओझा ने मरीज का बिना injection से सुन्न करे सफल आपरेशन को अंजाम दिया नरेश तलवार ने बताया की उनकी दूसरी आंख का ऑपरेशन मुंबई के प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया था. उससे भी मुझे कम प्रॉब्लम दून हॉस्पिटल में हुयी उन्होंने उत्तराखंड सरकार को भी विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा देने के लिए बधाई प्रेषित की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया की भविष्य में दून चिकित्सालय में मेडिकल tourism स्तर पर भी कार्य करने के लिए विचार किया जा रहा हैइस सफल आपरेशन के बाद निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना ने टीम को बधाई दी. साथ ही यह भी बताया की दून मेडिकल कॉलेज को चिकित्सा क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में टॉप 100 मेडिकल कॉलेज में ले जाने के प्रयास किये जा रहे है प्राचार्या डॉ गीता जैन तथा विभागाध्यक्ष डॉ शांति पांडे ने बताया की नेत्र रोग विभाग को अपग्रेड किया जा रहा है. पर्दे का इलाज तथा eye बैंक की स्थापना भी जल्द कर दी जाएगी.चिकित्सा अधीक्षक डॉ R. S. बिष्ट ऐवम डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने टीम को बधाई दी.सर्जरी की टीम में डॉ सुशील ओझा; डॉ दुष्यंत उपाध्याय; डॉ नीरज सारस्वत , डॉ नितेश यादव , डॉ सचिन रोहिल्ला , डॉ अंशुल ब्रदर शैलेश राणा , वाणी मौजूद रहे

 

You may have missed

Share