
इनवर्टर बैटरी जगत में उभरता हुआ नाम अमेज इन्वर्टर बैटरी के द्वारा कल शाम एक डीलर मीट का आयोजन किया गया जिसमें अमेज़ के डिस्ट्रीब्यूटर गायत्री इंटरप्राइजेज और कंपनी के जोनल सेल्स मैनेजर राजीव सिंह ,एरिया सेल्स मैनेजर रमेश चंद्र एवं सर्विस हेड बीएस रावत जी और शहर के महत्वपूर्ण बैटरी व्यापारियों साथ मिलकर 2023 का सक्सेस सेलिब्रेशन किया गया
अमेज डिस्ट्रीब्यूटर गायत्री इंटरप्राइजेज ने वर्ष 2023 में अमेज के हाई कैपेसिटी रेंज में पूरे भारतवर्ष में दूसरा स्थान प्राप्त किया है साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में बैटरी के व्यापार में पहला स्थान प्राप्त किया है यह बड़े गर्व की बात है इसी के उपलक्ष्य में एक सेलिब्रेशन मीटिंग का आयोजन होटल स्टार वूड में किया गया मीटिंग में आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अमेज के सभी प्रोडक्ट, सर्विस एवं उसकी गुणवत्ता की जमकर सराहना की और इसे कस्टमर के लिए बेहतर प्रोडक्ट बताया और 2024 के लिए शुभकामनाएं दी🙏

More Stories
धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति !
पौड़ी की लक्मण झुला पुलिस ने श्रद्धांलुओं के अनमोल जीवन को बचाने का किया भागीरथी प्रयास, गंगा घाटों के पास पत्थरों पर इमोशनल स्लोगन व जागरूकता संदेश लिखकर आमजन को किया सतर्क !
उधमसिंह नगर की रुद्रपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,पकडे गये आरोपी ने शादी की भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग की घटना को दिया था अंजाम !