August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!

 

 

कल होने वाली उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के संबंध में शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी नैनीताल द्वारा समस्त केंद्र व्यवस्थापको, सुपरवाइजर,सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस नोडल ऑफिसर आदि के साथ नगर निगम हल्द्वानी के सभागार में परीक्षा तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई।शैलेंद्र सिंह नेगी अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी नैनीताल द्वारा सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सुपरवाइजर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को माननीय आयोग के दिशा निर्देश अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा परीक्षा को पारदर्शी,निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ।इस अवसर पर प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा इस परीक्षा में पुलिस व्यवस्था आदि की जानकारी दी गई ।आयोग प्रतिनिधि अनिकेत कुमार सहायक समीक्षा अधिकारी, गोविंद जायसवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक तथा सुपरवाइजर इस अवसर पर उपस्थित रहे।

You may have missed

Share