December 24, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालो के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की कार्यवाही,01 अभियुक्त को 40 किलो 500 ग्राम के प्रतिबन्धित कछुवो के साथ एक हुआ गिरफ्तार, तस्करी हेतु प्रयोग की जा रही टैक्सी भी ली कब्ज़े मे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंहनगर के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिग सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया था. उक्त के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष दिनेशपुर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.05.2023 को वाहनों की चैकिंग की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर कि एक सुजुकी अर्टिगा कार रजि0 नए – UK-06 TA-6148 जो डाबर फैक्ट्री सड़क से जगदीशपुर मोड की ओर आ रही है जिसमे दो व्यक्ति । कछुवा लेकर आ रहे हैं प्राप्त हुई उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जगदीशपुर मोड पर पहुच कर डाबर फैक्ट्री की तरफ से आ रहे उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया तो उक्त कार के चालक द्वारा वाहन को रोककर तुरन्त खेतों की तरफ दौड़ लगा दी जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया परन्तु धान के खेतो से होते हुए भागने मे सफल रहा तथा वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. पूछताछ मे अपना मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 01 बैकुन्दपुर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर बताया तथा वाहन अर्टिगा कार की तलाशी लेने पर कार के बीच वाली सीट पर जूट के बोरे मे रखा हुआ एक बड़ा कछुवा बरामद हुआ तथा भागे हुए व्यक्ति का नाम अपने साथी वाहन कार चालक महिपाल पुत्र राम स्वरुप निवासी मकान नं0- 100 बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेला उत्तर प्रदेश बताया। बरामद कछुवे का वजन किया गया तो उक्त कछुवे का वजन 40 किलो 500 ग्राम निकला । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नम्बर 92/2023 धारा 9/480 / 51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 का अभियोग पंजीकृत किया गया। विगत कुछ समय में दिनेशपुर पुलिस द्वारा वन्य जीव जन्तुओ की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 06 अभियुको को 314 प्रतिबन्धित कछुओं सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

*नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त*

मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 01 बैकुन्टपुर थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर।

*नाम पता फरार अभियुक्त*

महिपाल पुत्र राम स्वरुप निवासी मकान नं0- 100 बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेली

*बरामदगी का विवरण*

1- एक अदद जिन्दा कछुवा वजन 40 किलो 500 ग्राम
2-अर्टिगा कार UK-06 TA-6148 (टैक्सी)

You may have missed

Share