August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

दिल्ली से घुमने आये छात्र की दुर्घटना मे मौत, साथी लडकी की हालत खराब, रफ्तार के रोमांच ने ले ली जान

 

आज दिल्ली से हरिद्वार घुमने आये छात्र की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई है जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गई, उक्त सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस के पंहुचने से पहले घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा घायलों को 108 के द्वारा एम्स अस्पताल ऋषिकेश भिजवा दिया गया था। उक्त घटना मे बाइक सवार लड़के तनिष्क पुत्र श्री नरेंद्र निवासी मुरादाबाद यूपी उम्र लगभग 22 वर्ष की मृत्यु हो गई है । मृतक के साथियों द्वारा उसके परिजनों को घटना के संबध मे सूचना दे दी गयी है।

घटना के संबंध मे प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि पांच व्यक्ति 03 बुलेट बाइकों मे सवार थे, जिनमे 04 लडके व एक लडकी थी। घटना के संबंध में मृतक के साथियों से पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मृतक तनिष्क के साथ बाइक में लड़की रक्षिता निवासी बनारस यूपी उम्र लगभग 21 वर्ष सवार थी ।उक्त सभी लोग हंसराज यूनिवर्सिटी दिल्ली में एक साथ पढ़ रहे हैं व सभी ने उत्तराखंड घूमने का प्रोग्राम बनाया था। ये सभी लोग दिनांक 07/10/2022 को देहरादून आ गए थे और वहीं से इन्होंने 3 बुलेट मोटरसाइकिल किराए पर ली थी। आज दिनांक 11/10/2022 को मनसा देवी मंदिर पर दर्शन कर वापस देहरादून जा रहे थे तभी खांड गांव नए पेट्रोल पंप के पास तनिष्क की बाइक नंबर UK07 TB 5590 बुलेट सड़क किनारे खड़े बलकर( सीमेंट का टैंकर) नंबर UP20 AT 8551 मैं पीछे से बीचो बीच टकरा गई। तनिष्क के मित्रों ने बताया कि वह बहुत तेजी से बाइक चला रहा था और हरिद्वार में हम से आगे निकल गया था । उसी दौरान वह सडक किनारे खडे ट्रक से टकरा गया, जिससे उसकी वही पर मृत्यु हो गयी।

उक्त घटना के संबध मे टैंकर ड्राइवर द्वारा बताया गया कि मैं अपने टैंकर को साइड में लगाकर उसके टायरों की हवा चेक कर रहा था तभी यह दुर्घटना हो गई।

पुलिस द्वारा शव का पंचायतनाम की कार्यवाही की गयी व दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने लाया गया है । प्रकरण मे जांच जारी है ।

*मृतक का विवरण-*

============

01- मृतक तनिष्क पुत्र श्री नरेंद्र निवासी मुरादाबाद यूपी उम्र लगभग 22 वर्ष ।

*घायल का विवरण -*

=============

01- रक्षिता निवासी बनारस उ0प्र0 उम्र-21 वर्ष (घायल)

You may have missed

Share