August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

स्मेक के साथ एक तस्कर गिरफ़्तार, दून यूनिवर्सिटी के पास करता था नशे का कारोबार

देवभूमी को नशा मुक्त करने का अभियान जोर शोर से चल रहा है जिसके चलते आज नेहरू कालोनी पुलिस को सूचना मिली की एक नशे का कारोबारी मोथरो वाला दून युनिवर्सिटी के करीब स्मैक तस्कर नशे का सामान बेच रहा है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर तस्कर मौजूद मिला जिसने अपना नाम अनुज कुमार निवासी तितर जिला सहारनपुर बताया तलाशी लेनेपर उसके पास 5.50 ग्राम अवैध स्मैक मिली जिसे बाद *उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना नेहरू कालोनी पर एफआईआर नंबर 361/22 धारा 8/21 NDPS ACT* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा

1- *अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम तीतरों थाना तीतरों जिला सहारनपुर हाल निवासी आजाद कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष* भ

 

*पुलिस टीम*

1-उoनिo देवेश खुगसाल

2-का0 1761 हेमंती नंदन

You may have missed

Share