देवभूमी को नशा मुक्त करने का अभियान जोर शोर से चल रहा है जिसके चलते आज नेहरू कालोनी पुलिस को सूचना मिली की एक नशे का कारोबारी मोथरो वाला दून युनिवर्सिटी के करीब स्मैक तस्कर नशे का सामान बेच रहा है सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर तस्कर मौजूद मिला जिसने अपना नाम अनुज कुमार निवासी तितर जिला सहारनपुर बताया तलाशी लेनेपर उसके पास 5.50 ग्राम अवैध स्मैक मिली जिसे बाद *उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना नेहरू कालोनी पर एफआईआर नंबर 361/22 धारा 8/21 NDPS ACT* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
1- *अनुज कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम तीतरों थाना तीतरों जिला सहारनपुर हाल निवासी आजाद कॉलोनी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष* भ
*पुलिस टीम*
1-उoनिo देवेश खुगसाल
2-का0 1761 हेमंती नंदन
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार