August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

युवती के चक्कर मे युवक की गर्दन पर मारी गोली, गोली लगने से हुईं युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस आरोपी जी तलाश मे जुटी !

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

देहरादून के भाऊवाला क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने इलाके को दहशत में डाल दिया। यहां एक युवक को आपसी रंजिश के चलते बहाने से बुलाकर गोली मार दी गई। घटना को अंजाम इतनी बेरहमी से दिया गया कि गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रोहित नेगी के रूप में हुई है, जो देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र का निवासी था। रोहित क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था और स्थानीय लोगों के बीच उसे अच्छी तरह जाना जाता था। सोमवार देर रात लगभग ढाई बजे उसे डीबीआईटी चौक पर बुलाया गया था।

बताया जा रहा है कि आरोपी अजहर मलिक, जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, ने रोहित को किसी बहाने से वहां बुलाया। अजहर पहले से ही वहां मोटरसाइकिल पर मौजूद था। जैसे ही रोहित अपनी गाड़ी से वहां पहुंचा और चालक सीट पर बैठा, अजहर ने उसकी गर्दन पर पिस्तौल सटाई और करीब से गोली मार दी, जिससे रोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या एक युवती को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के कारण की गई। सूत्रों के अनुसार, मुस्लिम समुदाय की एक युवती रोहित नेगी के एक दोस्त के साथ रह रही थी, जो अजहर को नागवार गुजरी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद और तनाव बढ़ता चला गया, जो अंततः इस हिंसक वारदात में बदल गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। एसपी सिटी प्रमोद शाह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी की पहचान और गतिविधियों का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।

फिलहाल आरोपी अजहर मलिक फरार है, और पुलिस उसे पकड़ने के लिए तेजी से कार्रवाई कर रही है। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग इस क्रूर हत्या से स्तब्ध हैं और पुलिस से जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं।

You may have missed

Share