मसूरी स्थित होटल द रिंक किसी जमाने में एशिया का सबसे बड़ा वुडन फ्लोर का स्केटिंग रिंक हुआ करता था, लेकिन आज रविवार सुबह 12 कमरों के इस खूबसूरत होटल की तस्वीर ही बदल गई। होलट में सुबह चार बजे आग लग गई। इस दौरान होटल का मालिक कमरे में सो रहा था। जैसे ही आग लगने का आभास हुआ वह खिड़की तोड़ कर बाहर निकला।उत्तराखंड के मसूरी शहर में कुलड़ी कैमल बैक में होटल रिंक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और धुएं से इलाका पट गया। सूचना पर फायर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। आग की घटना से आसपास दहशत का माहौल है। आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। उत्तराखंड फायर सर्विस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आग नियंत्रण में है वही मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। सुबह करीब 4 बजे लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटों को देखा। आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी है। होटल के नीचे सड़क पर खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में आ गए हैं।कैमल बैक में सड़क पर खड़े वाहनों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ले जाने में मुश्किल हुई। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी सहयोग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना था। होटल मालिक को खिड़की तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। होटल में निर्माण कार्य चल रहा था।
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त