-मारपीट के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, बाजार बंद
गौचर (चमोली)। चमोली जिले के गौचर बाजार में स्कूटी पार्क करने को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद में समुदाय विशेष के लोगों ने स्थानीय युवक के साथ मारपीट कर दी। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच अस्पताल में भी मारपीट हुई। स्थानीय युवक के साथ मारपीट के विरोध में स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गौचर में धारा 163 लागू कर दी है।
मीडिया रिर्पोट के अनुसार गौचर में कैलाश बिष्ट जो कि गौचर में रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलता है अपनी दुकान के नीचे स्कूटी खड़ी कर रहा था। कैलाश की दुकान के नीचे ही ठेली पर शरीफ और उनका बेटा सलमान मसाले की ठेली लगाते है उन्होंने कैलाश को अन्यत्र स्कूटी खड़ी करने को कहा जिस पर कैलाश ने मना कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में गर्मागर्म बहस हो गई बहस मारपीट में बदल गई। जिसमें दोनों पक्ष चोटिल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी गौचर के प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करते हुए दोनों की घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई। नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने मुख्य बाजार में समुदाय विशेष के लोगों की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से गौचर क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है।
एसडीएम कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय ने कहा कि हमारे पास पूरे साक्ष्य हैं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को धारा 163 लगानी पड़ी।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने