August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

तहसील दिवस में 65 शिकायतें हुई दर्ज, 51 का मौके पर हुआ निस्तारण

नन्दानगर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को नन्दानगर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यतया शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, जंगली जानवरों, किसान सम्मान निधि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस में 65 शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से 51 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी 14 शिकायतें शासन स्तर की हैं। जिनको संबंधित विभागों के माध्यम से सक्षम अधिकारी तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध शिकायतों के निस्तारण करने निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों के फोन न उठाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक रूप से फोन उठाने और संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों की ओर से नन्दानगर घाट सड़क सहित घूनी मोटर मार्ग, सितेल लैटाला मोटर मार्ग, घाट भेंटी मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग उठायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को निरीक्षण करवाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए, वहीं बगवान नांरगी सडक क्षतिग्रस्त होने को लेकर आपदा मद से एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। मोख मल्ला मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने को लेकर एनपीसी को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की जीआईसी नन्दानगर, हाइस्कूल ल्वाणी तथा बडगुना में शिक्षकों की कमी को लेकर समस्या रखी गयी थी। जिस पर खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कि 27 को काउंसलिंग होनी है। उसके पश्चात शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय सरपाणी में शौचालय निर्माण, प्राथमिक विद्यालय सेंती के शौचालय क्षतिग्रस्त होने को लेकर बीइओ को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। चौनघाट इण्टर कालेज के भवन की मांग को लेकर जिलाधिकारी ने इसको पीएम श्री में लेने की बात कही। घूनी पेयजल लाइन भूधंसाव कारण के क्षतिग्रस्त हुई है। जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान को बजट की प्रत्याशा में काम शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं उस्तोली और ल्वाणी में बिजली के तार झूल रहे हैं जिस पर यूपीसीएल को दो दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

व्यापार मंण्डल की ओर से नन्दानगर में कूडा वाहन के न होने तथा रोड की स्थिति और नालियों की साफ-सफाई को लेकर शिकायत की गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत को कूडा वाहन को संचालन शुरू करने तथा नालियों के सुधारीकरण और साफ सफाई करने के निर्देश दिए। कुमारतोली में बाढ सुरक्षा के कार्यो को बजट की प्रत्याशा में करने तथा उरेडा विभाग को मोख मल्ला में शीघ्र स्ट्रीट लाइटें सुचारू करने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भारती देवी, एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक आनन्द सिंह, सीएमओ राजकेश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Share