September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

साथी फाउंडेशन ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से की मुलाक़ात, सहस्त्रधारा की घाटियों में जल्द लाइट लगाने का दिया आश्वान !

साथी फाउंडेशन प्रकृति को बचाने के लिए वृक्षा रोपण और छेत्र में साफ सफाई के साथ साथ जनसरोकार के मुद्दों को भी प्रमुखता से उठा रही है गौरतलब है की राजधानी में मौजूद प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा जहा पर हर साल करोडो की संख्या में पर्यटक आते है लेकिन रात होते ही सहस्त्र धारा की घाटियों में घनघोर अँधेरे के चलते यहाँ कोई आना जाना पसंद नहीं करता जिसके चलते यहाँ पर जगह जगह शराबीयों के मयखाने सज जाते है इतना ही नहीं ये शराबी अपनी गाड़ियों में अश्लील गाने तेज आवाज़ में बजा कर सड़को पर चलने वाले लोगो को परेशान करने से भी नहीं चूकते इसके आलावा पेसिफिक गोल्फ स्टेट और कुछ होटल रेस्टोरेंट वाले अपना कूड़ा इन सुंदर घाटियों में फेंक कर गंदगी का अम्बार लगा देते है जिससे निजात दिलाने के लिए और रात में यहाँ पर आने जाने वाले लोगो इन परेशानियों से निज़ात दिलाने के लिए सहस्त्रधारा की घाटी रोशन करने के उद्देश्यय से आज केबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर छेत्र की इस गंभीर समस्या से अवगत कराया जिस पर कबनेंट मंत्री जी ने जल्द हीं लाइटों की व्यस्था और इन कूड़ा फेकने वालो पर कार्यबाही कराने का आश्वासन दिया साथी फाउंडेशन की तरफ से मुकेश बिज्लवान अनिल नेगी अरविन्द तोपवाल बंटी मराठा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया !

 

You may have missed

Share