राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है प्राप्त सुचना के आधार पर कल सांय लगभग 18:00 बजे सालियर के पास भगवानपुर-मंगलौर हाईवे पर दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना में नदीम पुत्र शमीम निवासी पुहाना थाना भगवानपुर (उम्र 27 वर्ष) को बाएं हाथ और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल किया गया। घायल को तत्काल उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
घटना के संबंध में पीड़ित के पिता शमीम की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 189/25, धारा 109/190/191(1)/191(3) BNS के अंतर्गत कोतवाली गंगनहर में पंजीकृत किया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचे तथा घायल से पूछताछ के बाद घटनाक्रम की जानकारी ली गई।
फायरिंग की घटना को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देहात क्षेत्र में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी अभियान के अंतर्गत रात्रि करीब 01:05 बजे जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंग नहर पुलिस टीम के साथ निर्माणाधीन सलियर अंडरपास पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया। युवक ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। सौभाग्यवश कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ। युवक भागते हुए निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे की कच्ची सर्विस लेन की ओर चला गया।
करीब 600 मीटर आगे जाकर उसकी बाइक कच्ची मिट्टी में फंस गई। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर युवक ने दोबारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। प्रभारी निरीक्षक द्वारा आत्मरक्षा में दो फायर किए, जिससे युवक घायल होकर गिर पड़ा।
आरोपी की पहचान रोहित राणा पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम करौंदी थाना भगवानपुर के रूप में हुई, जो पूर्व में हुई शाम की फायरिंग की घटना में संलिप्त पाया गया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु राजकीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा हैl उक्त घटना में अन्य के गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारील
*पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक आर.के. सकलानी
2. एसएसआई अजय शाह
3. उप निरीक्षक प्रवीण
4. उप निरीक्षक पंकज
5. उप निरीक्षक मनीष कवि
6. हे.का. इसरार अहमद
7. का. लाल सिंह
8. का. अजयवीर
9. का. अजय दत्त
10. का. पवन नेगी
11. का. भूपेन्द्र लखपत
12. चालक लाल सिंह
*अपराध इतिहास-*
1. मुकदमा अपराध संख्या-189/25, धारा 109/190/191(1)/191(3) BNS
2. मुक़दमा अपराध संख्या-120/2019, धारा-147/148/149/304/120बी IPC-कोतवाली गंगनहर
3. मुक़दमा अपराध संख्या-658/21, 3/25 आयुध अधिनियम-थाना भगवानपुर
4. मुक़दमा अपराध संख्या-557/22, धारा-147/148/149/302/307/34/12बी IPC-थाना भगवानपुर
5. मुक़दमा अपराध संख्या-175/24, धारा-307/147/148/149/504/506 IPC-थाना भगवानपुर
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार