विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून के बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 86 वर्षीय महिला के लॉकर में रखे लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। पीड़िता ने इस मामले में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ डालनवाला थाने में मामला दर्ज कराया है। प्राप्त सूचना के आधार पर घोसी गली निवासी सुशीला देवी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 1995 में बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना और अपने पुत्र अनूप कुमार के नाम से एक संयुक्त खाता और लॉकर नंबर 38 खुलवाया था। इस लॉकर में उन्होंने 730 ग्राम सोने और 950 ग्राम चांदी के गहने रखे थे। वर्ष 2018 तक वह नियमित रूप से इस लॉकर का इस्तेमाल करती थीं, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण बाद में उन्होंने लॉकर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया।
बीती 26 नवंबर को जब उन्होंने अपने बेटे अनूप को लॉकर चेक करने के लिए भेजा तो बैंक के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि लॉकर 2022 में ही तोड़ दिया गया था। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि गहने सुरक्षित हैं और अगले दिन उन्हें सौंप दिए जाएंगे। लेकिन जब अगले दिन सुशीला देवी और उनके बेटे बैंक गए तो उन्हें बताया गया कि उनके गहने चोरी हो गए हैं और संबंधित दस्तावेज भी गायब हैं।
इस घटना से आहत सुशीला देवी ने बैंक अधिकारियों को कानूनी नोटिस भी भेजा, लेकिन उन्हें कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। बल्कि, बैंक अधिकारियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया फिलहाल रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है इस घटना के बाद से एक और बैंक ग्राहकों के लिए एक चेतावनी है कि वे अपने कीमती सामान को बैंक लॉकर में रखते समय सावधान रहें और नियमित रूप से अपने लॉकर की जांच करते रहें अन्यथा इस तरह की अनहोनी किसी के साथ भी हो सकती है ।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !