वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, *क्षेत्राधिकारी डालनवाला * के निकट पर्यवेक्षण में *थाना प्रभारी राजपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया । इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा *चौकी क्षेत्र आईटी पार्क* अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान धोरन रोड आईटी पार्क थाना राजपुर देहरादून पर अभियुक्त मोहम्मद दानिश उपरोक्त को *1 किलो व अन्नू उपरोक्त को 500 ग्राम अवैध गांजा* के साथ गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त उपरोक्त के *विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 8/20/60NDPS ACT* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वह सस्ते दामों में गांजा खरीद कर लाते हैं तथा देहरादून में स्कूल कॉलेज के लड़कों व मजदूरों इत्यादि को ऊंचे दामों में बेचकर अच्छा खासा लाभ हो जाता है l
*गिरफ्तार अभियुक्त*
====================
1- *मोहब्बत दानिश पुत्र अब्दुल समद निवासी मोटर ओमान थाना रामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष*
*2* – *अन्नू पुत्र हरवंन सिंह निवासी मनपुर थाना पैजनिया जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 25 वर्ष*
*बरामदगी*


*1-1 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा*
*2- वाहन UK07BQ8832*
*पुलिस टीम*
1-उoनिoजैनेंद्र सिंह राणा चौकी आईटी पार्क
3-का0 236 द्वारिका प्रसाद
4-का0 436 अंकुल

More Stories
उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र रूद्रपुर पुलिस टीम ने दो साईबर ठगो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने ‘कैम्पा कोला’ की डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर कुल 23.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की घटना को दिया था अंजाम !
भाजपा राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद राज्यसभा नरेश बंसल के तत्वाधान मे खेल,शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “सांसद खेल महोत्सव” जनपद/संसदीय क्षेत्र मे विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन !
टिहरी की नरेंद्रनगर पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म,बिछड़े हुए बोलने में असमर्थ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के किया हवाले ।