एस के मित्तल ((राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
सहारनपुर:एंटी करप्शन की सहारनपुर और मेरठ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत लेते हुए सीओ नकुड़ के पेशकार दरोगा हरपाल सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था – इसके बाद थाना सदर बाजार में दरोगा हरपाल सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए सीओ नकुड का भी नाम ले लिया-सूत्र बता रहे हैं कि उन्होंने सोचा होगा कि सीओ का नाम आने से वह भी बच सकते हैं- लेकिन यहा मामला उनकी सोच के उलट हो गया-80 हजार रुपये मांगने वाले दरोगा के बयान को भी करप्शन टीम ने फर्द में शामिल कर सदर थाने में तहरीर दी और सीओ नकुड़ नीरज सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है-सीओ का नाम मुकदमे में आने के बाद चर्चा होने लगी है-दरोगा ने अपने बचाव में सीओ का नाम लिया होगा-लेकिन उनका यह दांव उल्टा पड़ गया-खुद तो दरोगा जी फंसे ही सीओ का नाम भी मुकदमे में दर्ज करा दिया और वह भी रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़े गए दरोगा जी के बयान के आधार पर-यह चर्चा जनपद में आम है!
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l