अयोध्यापति प्रभु श्री राम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में देश विदेश मे कार्यक्रमो की धूम मची हुई है हर कोई इस उत्सव को अपनी अपनी श्रद्धानुसार मना रहा है इस सदी के सबसे बडे त्योहार को मनाने के लिए स्वराजपुरा मंदिर समीती ने भी इस सदा अमर रहने वाले त्योहार को मनाने के लिए विभिन्न आयोजन किये है जो निम्न प्रकार से है
श्री हनुमान मन्दिर हनुमान चौक मुजफ्फरनगर में आप निम्न कार्यक्रम हेतू सादर सपरिवार आमंत्रित है
🌷 -कार्यक्रम-🌹
दिनांक-22 जनवरी 2023
दिन-सोमवार
*🚩ध्वज यात्रा प्रारम्भ-8-00 बजे प्रातः विहिप,सालासर धाम,राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा🌹*
*🚩ध्वज यात्रा प्रारम्भ-9-00 बजे प्रातः*
*श्री गणपति खाटू श्याम धाम मन्दिर नई मण्डी द्वारा 🌷*
LED पर अयोध्या से सीधा प्रसारण -11-30 बजे दोपहर
महाआरती-12-30 बजे दोपहर
प्रसाद वितरण-1-00 दोपहर
दीपोत्सव-6-30 बजे सायं
महाआरती -7-00 बजे सांय
प्रसाद वितरण-8-00 बजे रात्री
आतिशबाजी-8-30 बजे रात्री
कृपया निम्नानुसार समय पर उपस्थित होकर प्रभु कार्य का उत्सव मनाये
*नोट-कृपया अपने साथ 5 दीपक मन्दिर में लेकर आयें एवंम अपने निवास स्थान पर भी दीपोत्सव मनाये*
निवेदन-स्वराज्य पुरा समिति हनुमान मन्दिर हनुमान चौक मु०नगर
*संजय गर्ग पूर्व सभासद भाजपा*
More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।