August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टोल कर्मचारियो ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, बाईक सवार दंपत्ती का गिरा पर्स किया वापस,पर्स मे मौजूद बिजली के बिल से लिया था पर्स मालिक का मोबाईल नम्बर।

कहते है कि कलियुग मे लोगो ने दया धर्म और इमानदारी को ताक पर रख दिया है लेकिन ये प्रथ्वी अभी भी कुछ ईमानदार लोगो के भरोसे पर टिकी हुई है जिसकी मिसाल समय समय समय पर देखने को मिल जाती है ताजा मामला मुज़फ्फरनगर जिले के रोहाना टोल प्लाजा पर देखने को मिला जहा पर टोल कर्मचारीयो को टोल के पास एक पर्स गिरा मिला पर्स तो टोल प्लाजा के मैनेजर विरेन्द्र विक्रम सिह के निर्दश पर कैमरे चैक करने पर कीसी बाइक सवार का पर्स था जिसके बाद टोल पर तैनात डीपी मिश्रा ने कैमरे और अन्य लोगो की मौजूदगी मे पर्स मे मौजूद रूपयो को गिना गया तो मौजूद सभी कर्मचारीयो की आखे फटी की फटी रह गई जिसका कारण था पर्स मे मौजूद 65000/ रूपये था पर्स के अन्दर इतनी बडी मात्रा मे नकदी का होने के चलते टोल कर्मियों द्वारा पर्स के मालिक की खोजबीन के प्रयास किये गये तो पर्स में बिजली का बिल मिला जिसके बाद मालिक का मोबाईल नम्बर निकालकर पर्स मालिक से संपर्क किया गया तो पर्स मालिक ने पर्स अपना बता कर कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयो से अवगत कराया गया और पर्स को वापस लेने टोल पर पहुच गया टोल पर तैनात अधिकारीयो ने पर्स को उसके मालिक के हवाले कर दिया पर्स मालिक ने अपने पर्स मे रखे 65000 रूपये वापस पाकर पति-पत्नी के चेहरे खिल गये जाने से पहले पर्स मालिक ने टोल मैनेजर और अन्य टोल कर्मियों को धन्यवाद देकर विदा ले ली ।

You may have missed

Share