September 6, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

थाने मे लुटी महिला होमगार्ड की अस्मत, रक्षक ही बन गया भक्षक,हेड मोहर्रिर ने किया महिला होमगार्ड का शारीरिक शोषण, उच्च अधिकारियो के आदेश पर हुआ मुक़दमा दर्ज।

हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में सिखेडा थाने के हेड माहर्रिर पर महिला होमगार्ड द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है। यहां महिला होमगार्ड ने सिखाडा थाने मे तैनात सिपाही पर जबरदस्ती अस्मत लूटने का आरोप लगाया है इस मामले में जब महिला होमगार्ड ने उच्च अधिकारीयो से शिकायत की तो अधिकारियों के आदेश पर आईटीएक्ट समेत आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल पूरा मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक यहां पूर्व में तैनात मुजम्मिल नामक सिपाही बतौर हेड मोहर्रिर कार्यरत था। बताया जाता है कि जानसठ इलाके की रहने वाली एक महिला होमगार्ड की ड्यूटी भी सिखेड़ा थाने में ही चल रही थी। कुछ दिन पूर्व हेड माहर्रिर मुजम्मिल का ट्रांसफर सिखेड़ा थाने से जानसठ थाने में हो गया था, तब से वो वहीं पर तैनात है। इसी बीच गत दिनों उक्त महिला होमगार्ड ने मुजम्मिल पर कई गंभीर आरोप लगाए।

You may have missed

Share