मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान के लिये चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। अब 4 मई को वोट डाले जायेंगे। मुजफ्फरनगर की दो नगर पालिका व आठ नगर पंचायतों में 4 मई को वोट डाले जायेंगे, जबकि परिणाम 13 मई को आयेगा। मुजफ्फरनगर नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिये दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिसमें भाजपा से मीनाक्षी स्वरूप, सपा से लवली शर्मा, बसपा से रोशन जहां व कांग्रेस से बिलकिस बानो मुख्यरूप से मैदान में है।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तेज बारिश के कारण कोई भी प्रत्याशी रोड शो नहीं निकाल सका और चुनाव प्रचार भी धीमा ही रहा। दोपहर तक बारिश होने के बाद तीसरे पहर धूप खिली, तो प्रत्याशी भी घरों से बाहर निकले और फिर चुनाव प्रचार में जुट गये। भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप व सपा प्रत्याशी लवली शर्मा के पति राकेश शर्मा सबसे अधिक भागदौड में लगे रहे वही वार्ड नम्बर 19 प्रेमपुरी से भाजपा सभासद पद के उम्मीदवार योगेश मित्तल के समर्थको का भी जोश देखने काबिल रहा जो अपने दर्जनो समर्थको के साथ घर घर जाकर लोगो से मिल कर जीत का आशीर्वाद मांगा, क्षेत्र वासियो की माने तो योगेश मित्तल के सामने कोई भी टक्कर मे नही है पूरे क्षेत्र का प्यार और आशिर्वाद उन्हे मिल रहा है ।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट,
ऋषिकेश मे सात दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के “फिट इण्डिया’ अभियान में योग की अहम भूमिका: महाराज*l
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे,रेस्क्यू किए गए मजदूरों से कुशल क्षैम पूछ एयरलिफ्ट कर भेजा अस्पतालl