युवराज जैन ( राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
*➡️थाना कुतुबशेर की महिला कांस्टेबल अंजलि द्वारा सड़क पर मिले वीवो मोबाइल को उसके मालिक को लौटाकर दिया इंसानियत का परिचय*
जैसा अधिकतर आपने देखा होगा,कि पुलिस के व्यवहार को लेकर जनता के दिलो में नाकारात्मक सोच बनी रहती है,लेकिन कई पुलिस कर्मी ऐसे भी होते हैं,जो अपने कर्तव्यो का ईमानदारी निर्वहन करते हुए जनता के दिलो में राज करते है।ऐसे पुलिस कर्मी अपनी ईमानदारी से काम करते हुए पुलिस विभाग का सम्मान बढ़ाने का कार्य करते है।आज एक ऐसा ही उदाहरण थाना कुतुबशेर की महिला कांस्टेबल ने किसी व्यक्ति का मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की।हम आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या था,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक की पुलिस ने आज वो कर दिखाया,जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बता दें,थाना नानौता क्षेत्र के ग्राम हिमामपुर निवासी अक्षय कुमार का आज वीवो कम्पनी का मोबाइल गुम हो गया था,जो थाना कुतुबशेर की महिला कांस्टेबल अंजलि को मिला।आज इस महिला कांस्टेबल अंजलि ने मानवता व ईमानदारी की एक नई मिसाल कायम कर मोबाइल के मालिक को बुलाकर तथा उसका मोबाइल लौटाकर सराहनीय योग्य कार्य किया।इधर मोबाइल स्वामी अक्षय कुमार ने भी मोबाइल मिलते ही खुशी जाहिर करते हुए,महिला कांस्टेबल अंजलि सहित सभी थाना स्टाफ का दिल आभार व्यक्त किया।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप अनूप धीमान*
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।