October 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर अकबर बंजारा की 15 बीघा जमीन पर लगा सरकार का बोर्ड, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्यवाही,छः माह पहले असम मे मारा गया था भाई सहित अकबर

बिजनौर,

अंतरराष्ट्रीय गोतस्कर अकबर बंजारा की बढ़ापुर क्षेत्र के मिठोपुर गांव में 15 बीघा कृषि भूमि को मेरठ की बहसूमा थाने की पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई बहसूमा पुलिस ने बढ़ापुर पुलिस और नगीना तहसीलदार के साथ मिलकर की। जमीन की कीमत 60 लाख बताई गई है। एए बंजारा प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई थी भूमि सोमवार को डीएम मेरठ के आदेश पर सीओ मवाना आशीष शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक बहसूमा महावीर सिंह ने थाना बढ़ापुर पहुंचकर आमद दर्ज कराई। इसके बाद बहसूमा पुलिस तहसीलदार नगीना, राजस्व विभाग टीम व थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर के साथ मिठोपुर गांव पहुंची और अकबर द्वारा एए बंजारा प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खरीदी गई 15 बीघा कृषि भूमि कुर्क कर उस पर जब्तीकरण का बोर्ड लगाकर तहसीलदार नगीना अवनीश कुमार के सुपुर्द कर दिया। डीएम मेरठ के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट में यह कार्रवाई की गई है। भाई सहित असम में मारा जा चुका है अकबर

तहसीलदार नगीना ने बताया कि इस भूमि पर सक्षम न्यायालय के आदेश के बिना कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। उधर, बहसूमा पुलिस ने बताया कि मेरठ के फलावदा के मोहल्ला बंजारन निवासी अकबर बंजारा अंतर्राष्ट्रीय गोतस्कर था। वह और उसका भाई शमीम गिरोह का गैंगलीडर था। छह माह पूर्व दोनों को असम में मारे जा चुके हैं। जांच में सामने आया था कि तस्करी से एकत्र की गई रकम से उन्होंने यह जमीन खरीदी थी।

You may have missed

Share