
आगरा ब्यूरो (राष्ट्रीय दिया समाचार) आगरा
राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड के तत्वधान में आज 12 मार्च 2023 को होली मिलन एवं नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजपूत चुंगी नेहरू एंक्लेव पर आयोजित किया गया इसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को डा डी एस चौहान डिप्टी डायरेक्टर जालमा जी ने शपथ दिलाई एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार श्री सुरेंद्र सिंह गौर जी द्वारा किया गया सर्वप्रथम श्री रामचंद्र जी एवं हिंदवा सूर्य क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकियां एवं फूलों की होली से समाज को संदेश दिया एवं होली के उल्लास के साथ गायकों ने समाज के उत्थान के लिए प्रस्तुति दी साथ ही समाज के गणमान्य जनों द्वारा समाज पर विभिन्न प्रकार के सुझाव दें आगे बढ़ने एवं एकता का संदेश दिया इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिकरवार एवं पूरी टीम द्वारा आए हुए आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया एवं कार्यक्रम में पधारे सभी सम्मानित गणमान्य जनों का आभार व्यक्त करते हुए बहुत-बहुत अभिनंदन किया इस अवसर पर मुकेश सिंह सिकरवार ने कहा कि गौरव की बात है कि आज पहली बार भारी संख्या में समाज के लोगों ने आकर एकजुटता का परिचय दिया है सभी का स्वागत करता हूं आशा करता हूं कि इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगा
कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह परमार महासचिव विक्रम सिंह जादौन दिगंबर सिंह ढाकरे ,संतोष सिकरवार, धनवीर सिंह तोमर, भंवर सिंह चौहान, कपूरचंद सिकरवार ,युवराज परिहार, शिशुपाल धाकरे, शैलू जादौन, के पी सिंह, कुलदीप जादौन, नेत्रपाल सिंह चौहान, बी एम भदौरिया ,डॉ राकेश सिकरवार ,संजय सिकरवार ,शैलेंद्र राघव ,राहुल ठाकरे, दिव्यांशु ठाकरे, अशोक भदौरिया ,अमर राजावत ,संदीप परिहार ,योगी ढाकरे, पंकज चौहान, राम सिंह राघव ,केदार सिंह परमार, सतीश तोमर, रणजीत चौहान, सुनील राघव संदीप राघव करण चौहान अमित धाकरे, गौरव सेंगर धर्मेंद्र सिंह सुभाष चौहान जितेंद्र सिंह,राजवीर सिंह चौहान ,राजीव सिंह बेस, एवं तमाम क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।

More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट,
ऋषिकेश मे सात दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के “फिट इण्डिया’ अभियान में योग की अहम भूमिका: महाराज*l
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे,रेस्क्यू किए गए मजदूरों से कुशल क्षैम पूछ एयरलिफ्ट कर भेजा अस्पतालl