August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।

विम्मी ठाकुरी ठाकुर(राष्ट्रीय दिया समाचार) जयपुर

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने मंगलवार को राजस्थान में भरतपुर के महिला पुलिस थाने की औचक जांच की. यहां टीम ने कार्यालय से 4.54 लाख रुपये की संदिग्ध नकद राशि बरामद की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना अधिकारी के आधिकारिक आवास की तलाशी के दौरान एक लाख रुपये से अधिक नकदी भी मिली। महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरदा ने बताया कि एसीबी, राजस्थान को सूचना मिली थी कि महिला थाने के स्टेशन अधिकारी सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह, उनके रीडर कांस्टेबल जय सिंह ने रिश्वत के रूप में बड़ी रकम ली है, जिसके बाद ये औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को औचक जांच के दौरान थाने के परिसर में एक अलमारी में विभिन्न फाइलों में रखे 15 लिफाफों में 4.54 लाख रुपये की संदिग्ध नकद राशि बरामद की गई. मेहरदा ने बताया कि आरोपी थाना प्रभारी भंवर सिंह के सरकारी आवास से 1.17 लाख रुपये बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक पुलिस कांस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी खुद पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने दी. राजस्थान एसीबी के पुलिस महानिदेशक (DGP) रविप्रकाश मेहरदा ने वारदात के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कांस्टेबल मुहाना थाने में तैनात था. जिसकी शिनाख्त कांस्टेबल वीपी सिंह के तौर पर की गई है।

You may have missed

Share