परीक्षित गुप्ता ( राष्ट्रीय दिया समाचार)
हीमपुर दीपा
गस्त के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर व एक वारन्टी की सूचना पर ग्राम मसीत पहुंची हीमपुर दीपा पुलिस पर दबंगो व उनके समर्थकों ने पथराव कर दिया जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक व दो कॉन्स्टेबल सहित कुल तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए । जिनका रात्रि में ही मेडिकल कराया गया। जिसके बाद पथराव करने वाली तीन महिलाओं समेत कुल 17 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।
दरअसल बीती देर रात करीब नौ बजे चैकिंग व गश्त के दौरान पुलिस को मिली वारंटी व हिस्ट्रीशीटर की सूचना पर ग्राम मसीत पहुंची पुलिस पार्टी पर करीब दो दर्जन से अधिक दबंगो व उनकी महिलाओ ने पथराव कर दिया । जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक अजित रोरिया सहित कॉन्स्टेबल फैय्याज व शिवम भी घायल हो गए । उधर सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी चाँदपुर सुनीता दहिया भी घटनास्थल पर पहुंच गई और घटनास्थल का जायजा लिया । थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले में तीन महिलाओं समेत कुल 17 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । उक्त 17 लोगो मे से 10 लोगो पर पूर्व में भी गौवध, गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर जैसी संगीन धाराओ में मुकदमे दर्ज है । जिनमे साजिद व माजिद पुत्रगण नसीम पर एक एक तो ताजिम पुत्र शमीम पर पांच, वसीम पुत्र शमीम पर ग्यारह, आजम उर्फ काला पुत्र शहीद पर चार, हनीफ पुत्र रशीद पर पांच, अकरम उर्फ छुट्टन पुत्र शहीद पर तीन, फहीम पुत्र हफीज पर तीन, नौशाद पुत्र अय्यूब पर तीन, अकरम पुत्र अय्यूब निवासीगण मसीत थाना हीमपुर दीपा पर एक मुकदमा कायम है । इनके अलावा जीनत पत्नी माजिद, रुखसार पत्नी साजिद, कासिद पुत्र शमीम, हनीफ पुत्र रशीद, नाजिर पुत्र अय्यूब, कहकशा पत्नी ताजिम, फैसल पुत्र मुस्तकीम सहित चार अज्ञात हमलावरों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है ।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l