संजीव शर्मा (राष्ट्रीय दिया समाचार) हिमाचल हैड
सिरमौर जिला में नशे के खिलाफ पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस की SIU टीम ने एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद जिला सिरमौर के बार्डर एरिया पर स्मैक के बड़े सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यही नहीं, आरोपी के घर से 10 लाख रूपये से अधिक का कैश भी बरामद हुआ है। इस मामले मे स्वयं एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने यह जानकारी दी है। एसपी रमन कार ने बताया कि एसआईयु की एक टीम को पिछले एक माह से आरोपी के पीछे लगाया था ताकि उसकी गतिविधियों का पता चल सके। रविवार को टीम ने आरोपी दीन मोहम्मद उर्फ सीना निवासी ग्राम पल्होड़ी, पाँवटा साहिब जिला सिरमौर, उम्र लगभग 35 वर्ष के घर पर दबिश दी तो घर से 50 ग्राम स्मैक और 10 लाख 86 हजार 900 रूपये नकदी बरामद हुई। जिस पर माजरा पुलिस थाने में धारा 21 एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है फिलहाल पुलिस अपनी इस बडी कामयाबी पर उच्चाधिकारीयो पर अलग छाप छोड़ी है अभी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी के पुराने इतिहास को खंगालना शुरू कर दिया हो और।आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी हिमाचल-हरियाणा के बार्डर एरिया पर बड़ी तस्करी को अंजाम देता था जिसके बाद आरोपी को लगभग एक माह तक सर्विलैंस पर रखा गया था। एसआईयु की टीम ने नशे के इस बड़े तस्कर को पकड़ने में बड़ी मेहनत की है जिसकी पुलिस के उच्चाधिकारी भी प्रशंसा कर रहे है। एसपी सिरमौर ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l