August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शाहरुख खान को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार,जाने आखिर किस मामले मे हुई शाहरुख खान सहित एक और की गिरफ्तारी ।

विम्मी ठाकुर (राष्ट्रीय दिया समाचार) जयपुर

कुछ दिन पहले अजमेर मे महिला टीचर के बेटे से एटीएम बदलकर हुई ठगी के मामले में दो शातिर बदमाशों को पकड़ने में अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है मामले का खुलासा करते हुए अजमेर एडिशनल एसपी सिटी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली थाने पर नौ फरवरी 2024 को महिला टीचर की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमे महिला टीचर ने शिकायत में बताया कि पांच दिसंबर 2023 को उनका बेटा युवराज सिंह एटीएम से पैसे निकालने के लिए जीपीओ के सामने स्थित एसबीआई एटीएम पर गया था। अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर बेटे से एटीएम बदल दिया और बाद में उसके अकाउंट से 1,05,000 निकाल लिए इस मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टिभ ने जयपुर जाकर 100 से अधिक सीसीटीवी किये तब जाकर ठगो की जानकारी हुई एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि टीम के द्वारा अजमेर, किशनगढ़ व जयपुर में जाकर 100 से अधिक जगहों पर लगे सीसीटीवी चेक किए गए। मिली सूचना पर टीम ने कार्रवाई करते हुए धौलपुर निवासी रोमी (33) पुत्र निनने सहित मुख्य आरोपी शाहरुख खान (33) पुत्र गफूर खान को गिरफ्तार किया है। मामले में मुख्य आरोपी शाहरुख को बापर्दा रखा है, जिसकी पीड़ित से शिनाख्त करवाई जाएगी। मामले में दोनों आरोपियों से वारदात में उपयोग में ली गई कार को भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है पूछताछ मे आरोपीयो ने बताया कि पकडे गये आरोपी अन्य राज्यो में भी इसी तरह की कई वारदात को अंजाम दे चुके है एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पूर्व में मध्यप्रदेश की जेल में भी गए हुए हैं। इसके साथ ही राजस्थान के धौलपुर, अजमेर, जयपुर सहित अन्य जिलों में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसे अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी राजपुरोहित ने बताया कि मामले में कार्रवाई में विशेष योगदान थाने के एएसआई भगवान सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार और राजू का रहा है।

You may have missed

Share