युवराज जैन (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
सार- ताबड़तोड़ कार्रवाई के साथ थाना सरसावा पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
भारी मात्रा में 35 निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण मय 06 जिन्दा व 04
खोखा कारतूस बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन2023 के दृष्टिगत अवैध शस्त्र फैक्ट्री/अवैध शस्त्र बिक्री व तस्करी की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये
गये धरपकड अभियान के क्रम में एसपी देहात सागर जैन सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में एवं
प्रभारी निरीक्षक सुबे सिंह थाना सरसावा के कुशल नेतृत्व में थाना सरसावा पुलिस टीम द्वारा दिनांक
27/04/2023 की रात्रि में दौराने गस्त/चेकिंग में मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम काँजीबास में स्थित खंडहर डेरा से
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. आमिर पुत्र जमील निवासी ग्राम रसूलपुर थाना नकुड जिला सहारनपुर
2. खुशनूद पुत्र शफीक उर्फ भूरा निवासी ग्राम रसूलपुर थाना नकुड जिला सहारनपुर
3. रोहित उर्फ छोटू पुत्र बुच्चा निवासी ग्राम
मैनपुरा थाना गंगोह जिला सहारनपुर
को गिरफ्तार किया गया। 02 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग
गये।
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से बरामदगी
09 तमंचे 315 बोर, 03 तमन्चे 12 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04
खोखा कारतूस 315 बोर, 03 मसकट 315 बोर, 20 अर्धनिर्मित तमन्चे, 05 नाल 315 बोर, 09 नाल 12 बोर कुल
35 निर्मित/अर्धनिर्मित शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण व जिन्दा कारतूस बनाने के लिए खोखा कारतूस व बारूद व
एक लोहे की छोटी रोड बरामद किये गये। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना सरसावा पर मु0अ0सं0
115/2022 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायालय के
समक्ष पेश कर जेल के लिए रवाना कर दिया।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगणो ने पूछने पर बताया कि हम लोग अवैध शस्त्र बनाने व बेचने के कारोबार में लिप्त है। हम शस्त्र
बनाने के लिए कच्चा माल (लोहा ) हरियाणा, यमुनानगर व जलालाबाद से लाते हैं। हमे एक तमन्चे को तैयार करने में
करीब 1500 – 2000/- रूपये की लागत आती है जिसे हम लोग 7-8 हजार रूपये में बेचते हैं तथा एक मसकट को तैयार करने में 4-5 हजार रूपये की लागत आती है जिसे हम लोग 14 15 हजार रूपयो में बेचते है। हम लोग लगातार सफलता प्राप्त करते हुए थाना सरसावा प्रभारी अपनी भूमिका में क्राइम पर कंट्रोल है
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l