August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर पुलिस ने पुजारी को लूटने वाले तीनो आरोपीयो को किया गिरफ्तार, चाकू के दम पर की थी पूजारी से लूट,पकडे गये आरोपीयो मे से एक है बीएससी का छात्र।

संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

सहारनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22.08.2023 को वादी त्रिलोकी नाथ पुत्र देवन्द्र कुमार निवासी रामपुरी कालोनी थाना सदर बाजार सहारनपुर द्वारा लिखित तहरीर बाबत 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दि. 22.8.2023 को आईटीसी रोड पर श्री राम मन्दिर चौकी क्षेत्र खलासी लाइन से वादी के हाथ की अंगुली से सोने की अंगूठी छीन कर ले जाना के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर मु0अ0स0 372/23 धारा 392 भादवि बनाम 02 अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर घटना के शीघ्र अनावरण व लूटेरो की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी सदर बाजार को आदेश निर्देश दिये गये। आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक श्री रमेश चन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.09.2023 को मुखबिर की सूचना पर आईटीसी रोड ओजपुरा की पुलिया से 03 अभियुक्तगण 1. अनुराग पुत्र सुरेश नि भगत वाटिका कालोनी निकट मोल्हू की कोठी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, 2. हितेश पुत्र पवन नि. रामपुरी कालोनी निकट हनुमान मन्दिर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, 3. मोनू पुत्र सुरेन्द्र नि. वेद विहार कालोनी निकट मोल्हू की कोठी थान सदर बाजार जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त हितेश राणा के कब्जे से बादी से लूटी गयी 01 मर्दाना अंगुठी पीली धातु व 01 चाकू बरामद हुआ है एवं पकड़े गये तीनों अभिणों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस यूपी 11 मीबाई 1548 रंग काला बरामद हुई है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तगणो से पूछताछ पर अभियुक्त हितेश ने बताया कि मोनू व अनुराग नेरे दोस्त है। मैं बीएससी कर रहा हूँ, मोनू 12वीं पास है तथा प्लम्बर का काम करता है एवं अनुराग जो कई बार फेल हो चुका है वह कक्षा 11 का छात्र है। अब से करीब 1 महिने पहले हम तीनो इसी मोटर साईकिल से शाम के समय दिनांक 22.08.23 को आईटीसी श्री राम मन्दिर पर घूमने गये थे। हमने देखा की मन्दिर के पुजारी ने अपने हाथ में एक सोने की अगुठी पहन रखी थी जिस पर मैंने कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है। आज इस पुजारी की अंगूठी छीन लेते हैं, हम तीनो का खर्चा चल जायेगा। इस पर मोनू व अनुराग भी तैयार हो गये। इसके बाद हम तीनो राम मन्दिर से वापस गोपाल मन्दिर के पास आये जहाँ पर मैंने अपने कपड़े बदले तथा मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट पर सड़क किनारे की गीली मिट्टी पोत दी जिससे मोटर साइकिल की पहचान न हो सके तथा हम तीनो मोटर साइकिल से वापस आये तथा राम मन्दिर से पहले गोपाल मन्दिर जाने वाली रोड पर मोनू को उतार दिया कि तू सड़क पर घूम फिरकर आने जाने वालो पर नजर रख तथा में व अनुराग मन्दिर के पुजारी से अंगूठी छीन कर लाते है। इस पर मैं व अनुराग राममन्दिर पर दोबारा आये मैने व अनुराग ने अपनी पहचान छुपाने के लिये मुहँ पर कपड़ा बांध लिया तथा अनुराग मोटर साइकिल स्टार्ट करके राम मन्दिर के बाहर सड़क पर खड़ा हो गया और में तेजी से राम मन्दिर के अन्दर गया तथा मन्दिर में मिले पुजारी की एक दम पीछे से कोली भरकर एक हाथ से उसके गले पर चाकू लगाकर धमकाया तथा दूसरे हाथ से उसके दाहिने हाथ में पहनी सोने की अंगूठी छीनकर कोर मचाने पर मार देने की धमकी देकर तेजी से बाहर निकला और अनुराग के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर गोपाल मन्दिर की तरफ भाग गये। मोनू को भी आगे से मोटर साइकिल पर साथ ले लिया उसके दो दिन बाद जब अनुराग व मोनू ने मुझसे अपना हिस्सा मांगा तो मैंने कहा कि अंगुठी बहुत अच्छी है और मुझे पसंद आ गयी है। ज्यादा से ज्यादा दस हजार की होगी ।। तुम लोगो को तीन तीन हजार रूपये दे देता हूँ अंगूठी में खुद पहनूंगा। तभी से अगुठी में पहन रहा हूँ जो मुझसे मिली है यह वही अंगुठी है जो हम तीनो ने पुजारी से छीनी थी तथा मुझसे जो चाकू बरामद हुआ है, इसी से मैने पुजारी के गले पर लगाकर धमकाया था व मोटर साइकल मोनू लेकर आया था जिस पर अनुराग व मोनू ने भी हामी भरते हुये अमुठी को हाथ में लेकर पहचान कर बताया कि हाँ यही अंगुठी हितेश मन्दिर के अन्दर से मन्दिर के पुजारी को डरा धमकाकर छीन कर लाया था अभियुक्त मोनू ने बताया कि मोटर साइकिल मेरे पिता सुरेन्द्र के नाम है, जिसका कोई कागज मेरे पास नहीं है। इसी मोटर साइकिल से हम तीनों ने लूट की थी। इसके अलावा मन्दिर के पुजारी से और कुछ नही छीना था। घटना के बाद हम तीनो अलग अलग काफी दिन तक रहे तथा जब मोनू व अनुराग के हिस्से में आये रूपये खत्म हो गये तब हम तीनों फिर कोई घटना करने की फिराक में आज सोफिया स्कूल के पास मोटर साइकिल लिये घूम रहे थे कि पुलिस को ओजपुरा की पुलिया पर बैंकिग करते देख वापस भाग थे

गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:

1. अनुराग पुत्र सुरेश नि. भगत वाटिका कालोनी निकट मोल्हू की कोठी थाना सदर बाजार जनपद

2. हितेश पुत्र पवन नि. रामपुरी कालोनी निकट हनुमान मन्दिर थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर 3. मोनू पुत्र सुरेन्द्र नि. वेद विहार कालोनी निकट मोल्हू की कोठी थान सदर बाजार जनपद सहारनपुर

बरामदगी का विवरण:-

अभि हितेश से बरामद 01 मर्दाना अंगूठी पीली धातु व 01 चाकू घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस UP11BY 1548 सीज शुदा 207 एमवी एक्ट

गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम:- . म० उ०नि० देता शर्मा, थाना सदर बाजार

. का0 2329 अनिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर

. का0 2241 अनिल थाना सदर बाजार, सहारनपुर

. का0 149 पवन थाना सदर बाजार, सहारनपुर

. उ0नि0 देवेन्द्र अधाना, थाना सदर बाजार सहारनपुर 1967 अनुज थाना सदर बाजार, सहारनपुर

You may have missed

Share