August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पुलिस की चौकस निगाह पर उठे सवाल ,थाने से चंद कदमो की दूरी पर स्कूली छात्र का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास। कालेज के प्रधानाध्यापक ने किया था बाईक का पीछा, पर भीड भाड का फायदा उठा कर बदमाश हो गये फरार

परीक्षित गुप्ता
हीमपुर दीपा (राष्ट्रीय दिया समाचार)

हीमपुर दीपा सहित रतनपुर खुर्द में उस समय हलचल बढ़ गई जब दिनदहाड़े एक स्कूली छात्र के अपहरण का प्रयास किया गया और मासूम छात्र की सतर्कता के चलते बदमाश अपने मंसूबों में विफल होकर भाग खड़े हुए ।
बता दें कि पित्तन औंधा उर्फ मदुद निवासी साजिद अहमद का पुत्र ओसामा थाना हीमपुर के दयानंद जनता इंटर कॉलेज में पढ़ता है जो बृहस्पतिवार को लरीब 12 बजे अपना पेपर देकर वापस घर जा रहा था कि अचानक दो बाइक सवार बदमाशों ने ओसामा को औंधा वाले चौराहे से जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया । उधर छात्र ने रतनपुर खुर्द में टूँगरी तिराहे पर पहुंचते ही बाइक से छलाँग लगा दी । उधर तिराहे पर भीड़ देख बाइक सवार बदमाश भाग खड़े हुए । पीड़ित छात्र ने बताया कि बाइक सवारों ने बाइक की नम्बर प्लेट पर टेप लगाया हुआ था । वहीं बाइक सवार बदमाशों की पकड़ को परिजनों सहित दयानंद जनता इंटर कॉलेज के प्रधान अध्यापक योगेश कुमार ने भी स्कूल स्टाफ सहित खूब बाइक दौड़ाई परंतु बदमाशों का कोई पता नही लग सका । थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर बीच गांव के मुख्य चौराहे व तिराहे पर दिनदहाड़े अपहरण के हुए इस प्रयास ने जहां कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है वहीं जागरूक जनता पर भी प्रश्नचिन्ह छोड़ दिये है ।

You may have missed

Share