सौ,सुरेन्द्र चौहान (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मौहंड चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने पकडे 6 शातिर चोर,चोरी का माल व डीसीएम सीजशुदा गाडी बरामद*
बीनू सिंह की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र चौधरी ने पकड़े चोरी के मामले में निरूद्ध 2 वारंटी*
एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना बिहारीगढ़ प्रभारी की दो बड़ी कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जहा छह शातिर चोरों को चोरी के माल डीसीएम गाड़ी सहित पकड़ा,वहीं चोरी के मामले में माननीय न्यायालय से फरार चल रहे दो शातिर चोरों को भी किया गिरफतार।आपको बता दें,कि थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मौहंड चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा व वेदप्रकाश अपने सहयोगी दल के साथ सुन्दरपुर तिराहे से कुछ ही दूरी पर चैकिंग पर थे,जैसे यह पुलिस टीम सुन्दरपुर तिराहा के पास पहुंची,तो सामने से आ रही डीसीएम गाड़ी को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो गाड़ी चालक ने गाड़ी और तेज दौड़ा दी जिसे पुलिस टीम ने गाड़ी से पीछा करते हुए पकड़ लिया,पकड़े गये सभी चोर फरमान पुत्र इसरार निवासी मित्तल कालोनी माजरा देहरादून,बिलाल पुत्र लालदीन व इंतजार पुत्र शहजाद दोनों ही निवासी खुब्बनपुर भगावानपुर हरिद्वार,अफाक पुत्र असवाक व सुलेमान उर्फ छोटन पुत्र इश्तयाक दोनों ही निवासी मोहंड तथा मुस्तहिर पुत्र सलीम निवासी बादशाहपुर यह सभी चोर सीजशुदा डीसीएम गाड़ी में चोरी का माल लेकर जा रहे थे,जिन्हें सब इंस्पेक्टर रविन्द्र धामा ने पकड़ लिया।जिनके कब्जे से डीसीएम गाड़ी सीजशुदा जिसमें चोरी का माल 3 सेटरिंग प्लेट,13 लेजर पाईप,5 कपलोक पाईप,2 प्लेन पाईप एवम सरिया 500 किलो ग्राम लदा था बरामद किया गया।और इतना ही नहीं थाना प्रभारी बीनू सिंह की ही पुलिस टीम ने चोरी के मामले में माननीय न्यायालय से फरार चल रहे दो शातिर चोरो निधेष पुत्र रघुवीर बंजारा निवासी रामगढ़ व सौपाल पुत्र रूल्हा निवासी नरोत्तमगढ को गिरफतार किया गया।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।आपको यह भी बता दें,कि यह सभी चोर थाना बिहारीगढ़ में पंजीकृत चोरी के मुकदमे में वांछित भी चल रहे थे।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l