August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हिमाचल के सोलन जिले मे पुलिस ने पकडा देह व्यापार, बद्दी पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वासियो ने चैन की सांस।

 

मंजीत सिह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौंटा साहिब

हिमाचल प्रदेश वैसै तो देवभूमि कहा जाता है लेकिन कुछ अधर्मी लोगो ने इस पावन धरती को अपवित्र करने मे कोई कसर नही छोड रहे है आपको बता दे कि हिमाचल पुलिस ने इस देवभूमि को शर्मसार करने वाले ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है सोलन जिले के बद्दी पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फेस तीन के एक भवन में देह व्यापार करने वालों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपीयो को भी गिरफ्तार किये हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी के फेस तीन के एक भवन में बिलासपुर जिले के फरोह गांव का रहने वाला अनित कुमार और भोटा तहसील के झरातड़ी गांव का ओशांत कुमार बाहर से लड़कियों को बद्दी लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने टीम के साथ उक्त भवन में दबिश दी।

सूचना के पुख्त सबूत मिलने के बाद पुलिस ने इस मकान पर फर्जी गहक बन कर छापा मारा। भवन के एक कमरे में अनित कुमार और ओशांत एक लड़की के साथ मिले। इसके अलावा एक अन्य कमरे में एक लड़के के साथ लड़की आपत्तिजनक हालत मे मिली जिसे देख कर पुलिस कर्मी सन्न रह गये स्थानीय लोगो की माने तो यह देह व्यापार का धंधा पिछले काफी दिन से चल रहा था।

इस बारे मे जब हमने क्षेत्र के डीएसपी प्रिंयक गुप्ता से जानकारी ली तो उन्होने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पकडे गये दोनो आरोपीयो के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

You may have missed

Share