July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शटर तोड कर चोरी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिछले काफी समय से शटर तोड गिरोह पुलिस के साथ आँख मिचौली का खेल खेल रहा था लेकिन कहावत है कि बकरे की अम्मा कब तक खेर मनायेंगी आखिरकार पुलिस के हाथ इस गैंग तक पहुच ही गये थाना नई मण्डी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 27 बैट्री, 01 इन्वर्टर व 01 कार सहित अन्य सामान बरामद ।*दिनांक 27/28.07.2022 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा थाना नई मण्डी क्षेत्र के टीएस मान मार्किट भोपा रोड से दुकान का शटर उखाडकर चोरी की घटना को कारित किया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर, अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी मंडी के नेतृत्व में अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट पर्यवेक्षण में थाना नई मण्डी पुलिस व SOG की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28.08.2022 को थाना नई मण्डी क्षेत्र के पचेन्डा रोड पुल के नीचे सर्विस रोड के पास से 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस की इस सफलता पर व्यापार मंडल ने भी बधाई दी ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*

1- सरफराज उर्फ मोनू पुत्र इस्लाम निवासी पुटठी दरवाजा कस्बा व थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ।
2- राजीव पुत्र राम सिंह गुर्जर निवासी मवाना बस स्टैण्ड के बराबर वाली गली कस्बा व थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ ।
3. एक अभि0 फरार
*आपराधिक इतिहास अभि0 सरफराज उर्फ मोनू पुत्र इस्लाम निवासी पुठ्ठी दरवाजा कस्बा व थाना परिक्षितगढ जनपद मेरठ । हाल पता नूरनगर टंकी के पास लिसाडी गेट मेरठ*
1. मु0अ0स0 391/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना खतौली ,मु0नगर
2. मु0अ0सं0 418/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना खतौली मु0नगर
3. मु0अ0सं0 221/22 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना चरथावल मु0नगर
4. मु0अ0सं0 303/18 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना मेडिकल मेरठ
5. मु0अ0सं0 381/2022 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर
*आपराधिक इतिहास अभि0 राजीव पुत्र रामसिह गुर्जर निवासी मवाना बस स्टेण्ड के बराबर वाली गली कस्वा व थाना परिक्षितगढ़ मेरठ ।*
1. मु0अ0स0 391/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना खतौली ,मु0नगर
2. मु0अ0सं0 418/22 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना खतौली मु0नगर
3. मु0अ0सं0 221/22 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना चरथावल मु0नगर
4. मु0अ0सं0 303/18 धारा 380/411/457 भादवि0 थाना मेडिकल मेरठ
5. मु0अ0सं0 381/2022 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर

*बरामदगी का विवरणः-*
1- 27 अदद बैट्री।
2- 01 इन्वर्टर 05 किलोवॉट।
3- 01 हथोडा, 01 ग्राइन्डर व 01 सीट बेल्ट कटी।
4- 01 कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद नम्बर यूपी 14 बीएस 8797।
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनो ने अपने साथी दीपांशु त्यागी पुत्र कपिल त्यागी निवासी मौ0 राजा दरवाजा कस्बा व थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ के साथ मिलकर दिनांक 27/28.08.2022 की रात्रि को टीएस मान मार्किट भोपा रोड स्थित 01 इन्वर्टर/बैट्री की दुकान का शटर उखाडकर दुकान में घुसकर 16 बैट्री चोरी की थी। थाना नई मण्डी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगण की निशादेही से 27 अदद बैट्री, 01 इन्वर्टर 05 किलोवॉट, 01 हथोडा, 01 ग्राइन्डर, 01 सीट बेल्ट कटी व 01 कार स्विफ्ट डिजायर रंग सफेद नम्बर यूपी 14 बीएस 8797 बरामद की गयी। बरामद अन्य सामान के विषय के अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि अन्य सामान हमने थाना खतौली, चरथावल आदि जगहों से चोरी किया था ।
*नोटः-* अभियुक्तगण अलग-अलग जगहों पर दिन में रैकी कर रात्रि में जो दुकान सुनसान जगहों पर मिलती है, उनका शटर उखाडकर बैट्री/इन्वर्टर व अन्य सामान चोरी कर लेते है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का नामः-*
1. उ0नि0 श्री राघवेन्द्र सिह चौहान
2. उ0नि0 श्री रामबीर सिह
3. उ0नि0 श्री अनिल तोमर
4. है0का0 318 सुशील चौधरी
5. है0का0 66 सोबेन्द्र सिंह
6. है0का0 221 जोगेन्द्र सिह (एस0ओ0जी)
7. है0का0 265 ब्रहमप्रकाश (एस0ओ0जी)
8. का0 854 प्रशान्त कुमार (एस0ओ0जी)
9. का0 413 शिवम यादव (एस0ओ0जी)
10. का0 890 धीरेन्द्र सिह
11. का0 1495 राहुल कुमार
12. का0 98 पंकज कुमार
13. का0 2323 सौरभ
14. का0 810 मुनेन्द्र
15. हो0गा0 519 रामनिवास

(मुजफ्फरनगर से अक्षय ठाकुर की रिपोर्ट)

You may have missed

Share