संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
सहारनपुर से एक अजीब सी खबर आ रही है जहा पर एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर *UP11BT0061 है जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है यह गाडी अक्सर सुबह और रात के समय बात तेजी के साथ सड़क पर निकलती है ख़ासकर पेपर मिल रोड पर इस गाडी का कुछ ज्यादा ही खौफ दिखाई देता है आपको बता दे कि सुबह के समय स्कूली बच्चों का समय होता है बावजूद इसके यह गाड़ी हूटर के साथ बड़ी तेजी से सड़क पर सरपट दौडती है जबकि मजे की बात ये है कि उस समय इसके अंदर कोई अधिकारी भी बैठा नही होता है। आज सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर भी यह गाड़ी हूटर बजाते हुए पेपर मिल रोड पर निकली है जिसकी चपेट में आने से कई स्कूली बच्चे बाल बाल बचे हैं। राष्ट्रीय दिया समाचार जन हित मे अपिल करता है कि
जिन अधिकारी का यह वाहन है वह इस पर संज्ञान लेने की कृपा करें और ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही निर्देशित करने की कृपा करें। ताकि भविष्य मे कीसी अनहोनी की घटना को टाला जा सके।
More Stories
राजस्थान के चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर कैंटर और टाटा सफारी गाड़ी की आमने सामने की टक्कर में 5 लोगों की मौत।
महिला पुलिस थाने से करीब 5 लाख रूपयो की संदिग्ध रकम बरामद, चैकिंग के दौरान अलग फाईलो मे और घर से बरामद हुई संदिग्ध रकम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने यातायात माह नवम्बर 2024 का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।