December 24, 2024

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर के पेपर मील रोड पर फैली बेलगाम दौडती महेन्द्रा बैलेरो की दहशत, मजिस्ट्रेट लिखी गाडी सायरन बजाते हुए भागती है सरपट, स्कूल के पास बच्चे चपेट मे आने से बचे बाल बाल।

संजय मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर 

सहारनपुर से एक अजीब सी खबर आ रही है जहा पर  एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर *UP11BT0061 है जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है यह गाडी अक्सर सुबह और रात के समय बात तेजी के साथ सड़क पर निकलती है ख़ासकर पेपर मिल रोड पर इस गाडी का कुछ ज्यादा ही खौफ दिखाई देता है आपको बता दे कि सुबह के समय स्कूली बच्चों का समय होता है बावजूद इसके यह गाड़ी हूटर के साथ बड़ी तेजी से सड़क पर सरपट दौडती है जबकि मजे की बात ये है कि  उस समय इसके अंदर कोई अधिकारी भी बैठा नही होता है। आज सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर भी यह गाड़ी हूटर बजाते हुए पेपर मिल रोड पर निकली है जिसकी चपेट में आने से कई स्कूली बच्चे बाल बाल बचे हैं। राष्ट्रीय दिया समाचार जन हित मे अपिल करता है कि 
जिन अधिकारी का यह वाहन है वह इस पर संज्ञान लेने की कृपा करें और ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही निर्देशित करने की कृपा करें। ताकि भविष्य मे कीसी अनहोनी की घटना को टाला जा सके।

Share