August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मदरसे पर फहरा दिया इस्लामिक झंडा, झंडा फहराकर बाटी मिठाई, पुलिस ने एक को लिया हिरासत मे बाकियो की तलाश जारी।

बाराबंकी के हैदरगढ़ में गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर मजरे जमीन हुसैनाबाद गांव में स्थित एक भवन पर इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया। बाकायदा झंडा फहराने के बाद मिष्ठान का वितरण बच्चों में किया। ग्रामीणों के अनुसार भवन में मदरसा संचालित किया जाता है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है जबकि आयोजन करने वाले की तलाश चल रही है। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर गांव में एक भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इस्लामिक झंडा फहरा दिया गया है।आनन-फानन सुबेहा के इंस्पेक्टर संजीत कुमार सोनकर पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी हैदरगढ़ सीओ जेएन अस्थाना और एलआईयू की टीम भी पहुंची।
अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सीओ जेएन अस्थाना ने बताया कि, जहां झंडा फहराने की बात हो रही है वह मदरसा नहीं है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। निर्देश दे दिए गए हैं, कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed

Share